zabt meaning in hindi
ज़ब्त के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अधिकारी या राज्य द्वारा दंड- स्वरूप किसी अपराधी की संपत्ति का हरण, किसी अपराधी को दंड देने के लिये सरकार का उसकी जायदाद छीन लेना
- अपने अधिकार में आई हुई किसी दूसरी की चीज को अपना लेना, कोई वस्तु किसी के अधिकार से ले लेना
- धैर्य धारण करना, धीरतायुक्त होना, सहना
- प्रबंध, इंतजाम, व्यवस्था
-
अधिकारी अथवा राज्य द्वारा दंड स्वरूप किसी अपराधी की संपत्ति का हरण
उदाहरण
. लालाजी की सारी संपत्ति ज़ब्त कर ली गई है। -
मनोभाव आदि को नियंत्रित रखने की क्रिया
उदाहरण
. माँ सुबह से ज़ब्त किए बैठी थीं और पिताजी के आते ही फट पड़ी। - बरदाश्त; सहनशीलता
- सरकारी आज्ञा से किसी वस्तु के विक्रय आदि का निषेध या उपलब्ध वस्तुओं पर कब्ज़ा
- राज्य द्वारा किया गया अधिकार।
विशेषण
- जिसकी क़ुर्क़ी हुई हो
- (वह वैयक्तिक संपत्ति) जो किसी अपराध के दंडस्वरूप शासन द्वारा किसी से छीन ली गई हो
- दबाया या रोका हुआ, जैसे-गुस्सा जब्त करना
ज़ब्त के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएज़ब्त के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- forfeited, confiscated, impounded
- (nm) forbearance, restraint
ज़ब्त के कन्नौजी अर्थ
जब्त
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी के द्वारा किसी की संपत्ति का हरण
ज़ब्त के गढ़वाली अर्थ
जब्त
विशेषण
- किसी अपराध के फलस्वरूप राज्य द्वारा अपने अधिकार में किया हुआ
Adjective
- forfeited, confiscated.
ज़ब्त के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा