zaituun meaning in hindi

ज़ैतून

  • स्रोत - अरबी

ज़ैतून के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक सदाबहार पेड़

    विशेष
    . यह अरब शाम आदि से लेकर युरोप के दक्षिणी भागों तक सर्वत्र होता है । इसकी ऊचाँई अधिक से अधिक ४० फुट तक होती है । इसका आकार ऊपर गोलाई लिए होता है । पत्तियाँ इसकी नरकट की पत्तियों से मिलती जुलती, पर उनसे छोटी होती है । ये ऊपर की ओर हरी ओर नीचे की ओर सफेदी लिए होती है । फूल छोटे—छोटे होते हैं और गुच्छों में लगते हैं । फल कचरी के से होते है । पश्चिम की प्राचीन जातियाँ इसे पवित्र मानती थी । रोमन और यूनानी विजेता इसकी पत्तियों की माला सिर पर धारण करते थे । अरबवाले भी इसे पवित्र मानते थे जिसमें मुसलमान लोग अबतक इसकी लकड़ी की तसवीह ( माला) बनाते हैं । इस पेड के फल और बीज दोनों काम में आते हैं । फल पकने पर नीलापन लिए काले होते हैं ।कच्चे फलों का मुरब्बा और अचार पड़ता हैं । बीजों से तेल निकलता है । लकड़ी सजावट के सामान बनाने के काम में आती है । इसकी लकड़ी धूप से चिटकती नहीं ।

    उदाहरण
    . ज़ैतून के बीजों से प्राप्त तेल स्वास्थ्यप्रद होता है ।

ज़ैतून के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा