ज़कात

ज़कात के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

ज़कात के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • octroi, octroi-duty

ज़कात के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कर; महसूल (यातायात से संबंधित)

    उदाहरण
    . उस समय उड़ीसा में कौड़ियों के द्वारा क्रय विक्रय होता था । यहाँ की मुख्य आय जमीदारी और जकात से थी ।

  • दान, इस्लाम में विहित आय का वह चालीसवाँ भाग जो दान-धर्म में देना आवश्यक कहा गया है, इस्लाम धर्म के अनुसार अढ़ाई प्रतिशत का दान जो उन लोगों को देना पड़ता है, जो मालदार हों और उन लोगों को दिया जाता है जो अपाहिज या असहाय और साधनहीन हों, दान, ख़ैरात, क्रि॰ प्र॰—देना, —करना, —पाना

ज़कात के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दान, खैरात

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा