ज़मीं

ज़मीं के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

ज़मीं के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • see ज़मीन

ज़मीं के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ज़मीन, भूमि

    उदाहरण
    . गिरकर न उठे काफिरे बदकार जमीं से, ऐसे हुए गारत।

  • पृथ्वी, धरा
  • देश, मुल्क
  • पेशबंदी
  • गज़ल की रदीफ़
  • चित्र बनाने के लिए मसाले से तैयार की हुई सतह या तल

    उदाहरण
    . चित्रकार नीली ज़मीं पर चित्र बना रहा है।

  • वह आधार या सतह जिस पर बेल-बूटे आदि कढ़े, छपे या बने हुए हों

    उदाहरण
    . गुलाबी ज़मीं पर हरा रंग अच्छा लग रहा है।

  • वह सामग्री जिसका व्यवहार कोई द्रव्य तैयार करने में आधार रूप में होता हो

    उदाहरण
    . चंदन का तेल कई इत्रों की ज़मीं होती है।

  • अनाज पैदा करने के लिए मेड़ों द्वारा घिरी हुई जोतने-बोने की जगह, खेत

    उदाहरण
    . यह ज़मीं काफ़ी उपजाऊ है।

ज़मीं के कन्नौजी अर्थ

जमीं

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ज़मीन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा