जमीन

जमीन के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

जमीन के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पृथ्वी, भूमि

जमीन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • the earth
  • land, ground
  • ground work
  • background

जमीन के हिंदी अर्थ

ज़मीन

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पृथ्वी (ग्रह) , जैसे,—जमीन बराबर सूरज के चारों तरफ घूमती है
  • पृथ्वी का वह ऊपरी ठोस भाग जो मिट्टी का है और जिसपर हम लोग रहते हैं , भूमि , धरती
  • पृ॰ ४३९ , जमीन आसमान के कुलावे मिलाना= बहुत डींग हाँकना , बहुत शेखी मारना

    उदाहरण
    . ठाकुर साहब ने बारह चौदह हजार रुपया नकद पाया तो जमीन पर कदम न रखा ।

  • सतह, विशेषकर कपड़े, कागज या तख्ते आदि की वह सतह जिसपर किसी तरह के बेल बूटे आदि बने हों , जैसे,—काली जमीन पर हरी बूटी की कोई छोंट मिले तो लेते आना
  • वह सामग्री जिसका व्यवहार किसी द्रव्य के प्रस्तुत करने में आधार रूप से किया जाय , जैसे, अतर खीचनें में चंदन की जमीन, फुलेल में मिट्टी के तेल की जमीन
  • किसी कार्य के लिये पहले से निश्चय की हुई प्रणाली , पेशबंदी , भूमिका , आयोजन
  • चित्र बनाने के लिए मसाले से तैयार की हुई सतह या तल

    उदाहरण
    . चित्रकार नीली ज़मीन पर चित्र बना रहा है ।

  • वह आधार या सतह जिस पर बेल-बूटे आदि कढ़े, छपे या बने हुए हों

    उदाहरण
    . गुलाबी ज़मीन पर हरा रंग अच्छा लग रहा है ।

  • वह सामग्री जिसका व्यवहार कोई द्रव्य तैयार करने में आधार रूप में होता हो

    उदाहरण
    . चंदन का तेल कई इत्रों की ज़मीन होती है ।

  • अनाज पैदा करने के लिए मेड़ों द्वारा घिरी हुई जोतने-बोने की जगह
  • वह भूमि जो जल से रहित हो
  • सौर जगत का वह ग्रह जिस पर हम लोग निवास करते हैं
  • पृथ्वी, धरती, भूमि
  • धरातल का कोई भाग; ठोस तल
  • वह तेल जिसमें किसी इत्र को तैयार किया जाता है
  • वह कागज़, कपड़ा, आभूषण आदि का तल जिसपर चित्रकारी, छपाई, नक्काशी आदि की जाए
  • वतन, देस
  • सौर जगत् का वह उपग्रह जिसमें हम लोग रहते हैं, पृथ्वी

जमीन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

जमीन से संबंधित मुहावरे

जमीन के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धरती, भूमि. 2. जमीन का टुकड़ा, खेत. 3. मिट्टी

जमीन के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भूमि, पृथ्वी, पृथ्वी का धरातल, पृथिवी, धरा, आधार

जमीन के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भूमि, पृथ्वी, धरती; खेत, कृषि भूमि; मैदान

Noun, Feminine

  • the earth, upper surface of earth; agricultural land; open area.

जमीन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पृथ्वी, भूमि, किसी चीज की सतह

जमीन के मगही अर्थ

संज्ञा

  • भूमि; पृथ्वी का ऊपरी धरातल; खेती के लायक भूमि; ऊपरी सतह से नीचे का भाग; कपड़ा आदि की सतह जिसपर छापा, बेलबूटे आदि बनाए जाएँ; तस्वीर बनाने के लिए तैयार की गई कागज, लकड़ी, दीवार आदि की सतह

जमीन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • भूमि, खेत; भूसम्पदा

Noun

  • land, landed property.

जमीन के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पृथ्वी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा