zar meaning in kannauji
जरी के कन्नौजी अर्थ
फ़ारसी ; विशेषण
- सुनहरी तारों का बना हुआ, नक्कासी, कसीदाकारी, जड़ाऊ
जरी के हिंदी अर्थ
संज्ञा
-
सुनहले बादले से बुना हुआ एक वस्त्र
उदाहरण
. सीता ने शादी में ज़री की साड़ी पहनी । -
सोने के तार जो कपड़े आदि में बुने रहते हैं
उदाहरण
. इस साड़ी में ज़री की अधिकता है ।
जरी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- जली थोड़ा
जरी के अवधी अर्थ
विशेषण, पुल्लिंग
- सोने का, सुनहला; फ़ा० ज़र (सोना)
जरी के कुमाउँनी अर्थ
विशेषण
- सुनहरे तारों का बना हुआ चाँदी का तार जिस पर सोने का पानी चढ़ा हो,
जरी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- जड़ी-बूटी
स्त्रीलिंग
- सोने के तारों का काम
जरी के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- दे. 'जड़ी'; (फा. जरी) कपड़ा जिस पर सोना-चाँदी के तार के बूटे बने हों, बादले से बना कपड़ा
जरी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- सोन-चानीक पातर तार जाहिसँ वस्त्र अलङ्कृत कएल जाइत अछि
- दे. जरीब
Noun
- fine thread of gold/silver, brocade.
जरी के मालवी अर्थ
अव्यय
- गोटा, किनारी, वह कपड़ा जिसमें सोने-चाँदी का काम हो, कलाबतू, कपड़े में सुनहरे तारों का बेल बँटे आदि का काम, कारचोबी।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा