zar.iy meaning in bundeli
जरिया के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बेर का एक पेड़, बेर की झाड़ी, झरबेरी, मछली पकड़ने के छोटे जाल, कटी हुई ईख की जड़ों से पनपने वाली ईख की फ सल, जड़ाई का काम करने वाला, आजीविका का स्रोत
जरिया के हिंदी अर्थ
संज्ञा
- वह जिसके द्वारा या जिसकी सहायता से कोई कार्य आदि सिद्ध होता है
- वह कार्य या प्रयत्न जिससे अभीष्ट तक पहुँचा जाए
- वह जिसके प्रभाव से या फलस्वरूप कोई काम हो
- किसी प्रकार का लगाव या संपर्क
जरिया के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- माध्यम
जरिया के ब्रज अर्थ
- वह व्यक्ति, जो आभूषणों पर नगीने आदि जड़ने का काम करता हो, सुनार
ज़रिया के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा