जर्राह

जर्राह के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

जर्राह के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • हकीम जो चीड़फाड़ करे

जर्राह के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a (traditionally trained) surgeon, one who dresses wounds

जर्राह के हिंदी अर्थ

ज़र्राह

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चीर फाड़ का काम करनेवाला, फोड़ो आदि को चीरकर चिकित्सा करनेवाला, शस्त्रचिकित्सक, शल्याचिकित्सक
  • फोड़ों आदि को चीरकर चिकित्सा करने वाला चिकित्सक

जर्राह के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फोड़ा आदि का शल्य चिकित्सक;

    उदाहरण
    . घाव के जर्राह से देखाव।

Noun, Masculine

  • surgeon.

जर्राह के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • यूनानी शल्यचिकित्सक

Noun

  • surgeon of Unanisystem of medicine.

ज़र्राह के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा