जिम्मा

जिम्मा के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

जिम्मा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रतिज्ञा. 2. किसी बात के करने या किये जाने का भार. 3. जमानत. 4. सुपुर्दगी

जिम्मा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • responsibility, charge, obligation

जिम्मा के हिंदी अर्थ

ज़िम्मा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • इस बात का भार ग्रहण कि कोई बात या कोई काम अवश्य होगा और यदि न होगा तो उसका दोष भार ग्रहण करने वाले के ऊपर होगा, किसी ऐसी बात के होने या होने का दोष अपने ऊपर लेने की प्रतिज्ञा जिसका संबंध अपने से या दूसरे से हो,किसी कार्य, विषय या बात का लिया जाने वाला भार, कोई कार्य संपादित करने या कराने का भार, उत्तरदायित्व, कार्यभार, ज़िम्मेदारी

    विशेष
    . ज़िम्मा करना, ज़िम्मा लेना

    उदाहरण
    . क्या रोज़-रोज़ खिलाने का मैने ज़िम्मा लिया है। . इस बात का ज़िम्मा लेता हूँ कल आपको चीज़ मिल जाएगी। . इस बात का ज़िम्मा मेरा है कि ये एक महीने के भीतर आपका रुपया चुका देंगे।

  • किसी परिणाम के प्रति जवाबदेही का भाव, जवाबदेही
  • किसी के संरक्षण का भार, सुपुर्दगी, देख-रेख, संरक्षा, प्रतिज्ञा

    उदाहरण
    . ये सब चीज़ें मैं तुम्हारे ज़िम्मे छोड़ जाता हूँ, कहीं इधर-उधर न होने पाए।

  • ज़मानत

जिम्मा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

जिम्मा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

जिम्मा से संबंधित मुहावरे

जिम्मा के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उत्तरदायित्व

जिम्मा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भार ग्रहण
  • सुपुर्दगी, संरक्षा, देखरेख

जिम्मा के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उत्तरदायित्व

जिम्मा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • प्रभार
  • देख-रेख, संरक्षण
  • किसी बात को करने अथवा कराने का भार लेने या देने की क्रिया या भाव

जिम्मा के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अभिरक्षा
  • उत्तरदायित्व
  • प्रभार

Noun, Masculine

  • custody, entrustment, charge

जिम्मा के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दायित्व।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा