ज़िंदादिल

ज़िंदादिल के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

ज़िंदादिल के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • sprightly, lively, cheerful

ज़िंदादिल के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • ख़ुशमिज़ाज; प्रसन्नचित, हँसोड़, हँसमुख; हँसने-हँसाने वाला, दिल्लगीबाज, विनोदप्रिय
  • (व्यक्ति) जो सदा प्रसन्न रहता हो, हँसमुख; हँसने-हँसाने वाला
  • उत्साही
  • शौकीन; रसिक
  • सहृदय

ज़िंदादिल के कन्नौजी अर्थ

जिंदा-दिल

  • हँसोड़, प्रसन्नचित्त. 2. उत्साही

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा