खोजे गए शब्द के परिणाम

"कान" शब्द से संबंधित परिणाम

  • कान

    an ear

  • काना

    (फल आदि) जिनका कुछ भाग कीड़ों ने खा लिया हो, कन्ना, जैसे, —काना भंटा

  • कानी

    एक आँखवाली , जिस (स्त्री॰) की एक आँख फूट गई हो

  • कानौ

    किनारा

  • कानू

    बनियों की एक उपजाति

  • कान्ह

    श्रीकृष्ण

  • कांता

    विवाहिता स्त्री, भार्या, पत्नी

  • कान देब

    सुनना, ध्यानपूर्वक सुनना

  • कानळ

    खेत का ऊपरी कोना

  • कान-मुन

    काँटे की छोटी-छोटी झाड़ियाँ, झड़पतवार

  • कानीन

    कुमारी कन्या से उत्पन्न, कन्याजात

  • कानकी

    कोंकण का एक बड़ा पेड़

  • कानड़ा

    एक आँख का काना

  • कान्हर

    कोल्हू के कातर पर लगी हुई बेंडी और टेढ़ी लकड़ी, वह लकड़ी जो कोल्हू की कमर में बँधी होती है

  • कानो

    काना 1. जिसकी एक आँख फूटी हो. 2. टेढ़ा, तिरछा

  • कानुन

    कांदू (भड़भूजा) जाति की स्त्री; भड़भूजे की स्त्री

  • कान्हु

    कृष्ण

  • कानक

    कनक अर्थात् सोने का बना हुआ, कनक का, सोने का

  • कानब

    weep, cry.

  • कानन

    जंगल , बन

  • कानर

    करीन पटएबा लए कोड़ल जल-सञ्चय-कुण्ड

  • कान उमेठिबो

    दण्ड या चेतावनी देने के लिए कान मरोड़ना, कान पकड़ना

  • कानुनि

    कानू जातिक स्त्री

  • कान्ही

    ईख रोपने के समय सिरौर को चौड़ा और गहरा करने के लिए हल में बँधा पुआल का ढाँचा

  • कानो-कान

    (full) to the brim.

  • कान ओड़ल

    धीमी आवाज सुनने के लिए एकाग्र होना, सावधान होकर वार्ता सुनने की चेष्टा करना

  • कान्हम

    भडौं च प्रांत की वह काली मटियार जमीन जो कपास की पैदावर के लिये प्रसिद्ध है

  • कान्यकुब्ज

    प्राचीन समय का एक प्रांत जो वर्तमान कन्नौज के आस-पास था

  • कान्हा

    श्री कृष्ण

  • कानपुर

    भारत के उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख औद्योगिक नगर जो जिला भी है

  • कानों कान

    एक से दूसरे कान तक, कर्ण परम्परा के द्वारा

  • कान्हमी

    भडौंच प्रांत की कान्हम भूमि में उत्पन्न कपास

  • कान फुकब

    whisper a sacred verbal symbol into someone's ear.

  • काननरि

    शमी वृक्ष

  • कानफूल

    दे० 'कनफूल'

  • कान्यजा

    एक सुगधींत पदार्थ

  • कानुनगो

    an official of revenue department, law knower.

  • कानवेज

    गबरून या सींकिया की तरह का एक कपडा

  • कान्हरा

    'कान्हडा'

  • कान ऐंठब

    दण्डस्वरूप आनक कान ममोड़ब

  • कान हुइबो

    दूसरों की कान भरने वाली बातों को सुनना, उन पर ध्यान देना, चेतना

  • कान करिबो

    सुनना, कान देना

  • कान लगिबो

    कान से सटकर धीरे-धीरे कुछ कहना, चुपके-चुपके कान भरना

  • कान बजिबो

    कान से सायँ-सायँ की आवाज होना

  • कान पकल

    एक ही बात सुनते-सुनते ऊब जाना

  • काना-बाती

    वह बात जो कान के पास धीरे से कही जाए, चुपके-चुपके कान में बात कहना , कानाफूसी

  • कानकुब्ज

    'कान्यकुब्ज'

  • कानेजर

    सोने की ख़ान

  • काना-फूसी

    वह बात जो कान के पास जाकर धीरे से कही जाय , कान में चुपके-चुपके धीरे से कुछ बात कहने की क्रिया

  • कान कोतर

    'काना' एक आँख वाला, अंगभंगू

  • कानीहउद

    कांजी हाउस, आवारा पशुओं का जेलखाना

  • कानों

    दगहा, कीड़ा लगा हुआ, एक आँख का अंधा, आँख में खराबी, तिरछा, टेढ़ा कन्ना

  • कानूनची

    कानून जननिहार, एहन लोक जे कानून जनबाक दम्भ करैत काजसँ बेसी कानून पर ध्यान देथि

  • कान्हदेव

    चौहान राजा पृथ्वीराज के चाचा. (आ०)

  • कानूनविद

    वह जिसने विधि अथवा क़ानून का अच्छा अध्ययन किया हो तथा जो दूसरों के व्यवहारों के संबंध में न्यायालय में प्रतिनिधि के रूप में काम करता हो

  • कान देना

    to incline one's ear to, to heed (somebody's words)

  • कान पड़ना

    देखिए : 'कान में पड़ना'

  • कानाकानी

    कानाफूसी, चर्चा

  • कान छूअल

    किसी काम के न करने की शपथ लेना, क्षमा मांगना

  • कान अइंठल

    कोई काम से बाज आने की प्रतिज्ञा करना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा