छंद के पर्यायवाची शब्द
-
अफ़वाह
किसी घटना का ऐसा समाचार जो प्रामाणिक न होने पर भी जन-साधारण में फैल गया हो, उड़ती ख़बर, बाज़ारू ख़बर, अपुष्ट समाचार, मिथ्या समाचार, किवदंती
-
अभिलाषा
दे० 'अभिलाष'
-
आकांक्षा
इच्छा, अभिलाषा, वांछा, चाह
-
आगम
आगमन
-
आडंबर
गंभीर शब्द
-
आम्नाय
आभ्यास
-
इच्छा
इच्छा, अभिलाषा, चाह, कामना, लालच
-
ईहा
इच्छा , कामना
-
कपट
छिपाने की दूषित मनोवृत्ति, अभिप्राय साधन के लिये हृदय की बात को छिपाने की वृत्ति , छल , दंभ , धोखा
-
कर्ण
कान
-
कल्प
एक पुराणवर्णित वृक्ष जे सकल फल दैत अछि
-
कान
श्रवणेन्द्रिय
-
कामना
इच्छा, हार्दिक इच्छा, मनोरथ
-
चाल
आचरण, व्यवहार, ढंग
-
छद्म
छल, कपट, वञ्चना
-
छल
छाली उतारा हुआ दही
-
छिपाव
किसी बात या भेद को छिपाने का भाव, बातों को एक दूसरे से गुप्त रखने का भाव, परस्पर के व्यवहार में हृदय के भावों का गोपन, दुराव, क्रि॰ प्र॰—करना, —रखना
-
जनश्रुति
किवदन्ती, उड़न्ती, अफबाह
-
ज्योतिष
वह विद्या जिससे अंतरिक्ष में स्थित ग्रहों, नक्षत्रों आदि की परस्पर दूरी, गति, परिमाण आदि का निश्चय किया जाता है
-
ठगी
ठग का काम, धोखा देकर माल लूटने का काम
-
तृष्णा
प्राप्ति के लिए आकुल करने वाली तीव्र इच्छा, लोभ, लालच
-
धूर्तता
माया, चालबाज़ी, वंचकता, ठगपना, चालाकी, कुटिल होने की अवस्था या भाव
-
धोखा
छल, कपट, भुलावा; धूर्त्तता, चालाकी; गलत आश्वासन; धोखा उत्पन्न करने वाली वस्तु, छलावा, माया; अज्ञान, नावाकिफ होने का भाव; जोखिम; भूल, चूक
-
निगम
मार्ग, पथ, रास्ता
-
पद
पाँव । पैर ।; डग । पग ।; चिह्न ।; स्थान ।; प्रदेश ।; रक्षा ; निर्वाण , ८. वस्तु , ९. शब्द , १०. किसी चीज अथवा छंद आदि का चौथाई अंश, चरण, पाद , ११. वाक्य का अंश या खंड, १२. ओहदा, १३. सम्मानजनक उपाधि , १४. छंद विशेष
-
पद्य
नियमित मात्राओं एवं छन्दों वाली रचना।
-
पाखंड
छल कपट, ढकोसला
-
प्रवंचना
ठगने का काम , छलना, ठगपना, धुर्तता
-
प्रवचन
विवेचनात्मक गम्भीर भाषण (विशेषत: धार्मिक/आध्यात्मिक)
-
बहाना
बहाना
-
ब्रह्म
सच्चिदानंद स्वरूप जगत का मूल तत्त्व. 2. सत्य. 3. वेद
-
मनोरथ
मन की इच्छा कामना
-
यज्ञांग
विष्णु
-
युक्ति
उपाय, समस्या का समाधान करने की चतुरता
-
रुचि
एक प्रजापति जो रौज्य मनु के पिता थे
-
लिप्सा
प्राप्ति की कामना, लालच, लोभ
-
वांछा
वह मनोवृत्ति जो किसी बात या वस्तु की प्राप्ति की ओर ध्यान ले जाती है, इच्छा , अभिलाषा , चाह, आकांक्षा
-
वार्ता
कुशल-समाचार, वृत्तान्त, सूचना
-
वृत्त
बीता हुआ, गुज़रा हुआ
-
वेद
प्राचीनतम आर्य धर्म- ग्रन्थ; ऋक्, यजु, साम और अथर्व वेद
-
वेदांग
वेदों के अंग जो छह हैं और जिनके नाम इस प्रकार हैं—शिक्षा, कल्प, व्याकरण, निरुक्त, ज्योतिष और छंद
-
व्यपदेश
निंदा, शिकायत
-
व्यवहार
क्रिया, कार्य, काम
-
व्याकरण
वह विद्या या शास्त्र जिसमें किसी भाषा के शब्दों के शुद्ध रूपों और वाक्यों के प्रयोग के नियमों आदि का निरूपण होता है, भाषा का शुद्ध प्रयोग और नियम आदि बतलाने वाला शास्त्र
-
व्याज
किसी को उधार दिए हुए या बैंक आदि में जमा किए रुपयों के बदले में उस समय तक मिलने वाला वह निश्चित धन जिस समय तक मूल धन वापस मिल न जाए, ब्याज
-
शठता
शठ का भाव या धर्म, धूर्तता
-
शिक्षा
अध्यानाध्यापन
-
श्रवण
वह इंद्रिय जिससे शब्द का ज्ञान होता है , कान , कर्णा , श्रुति
-
श्रुति
श्रवण करने की क्रिया या भाव, सुनना
-
श्रोत
श्रवणेंद्रिय, कान
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा