दिखावा के पर्यायवाची शब्द
-
अद्भुत कार्य
कोई ऐसा आश्चर्यजनक या अद्भुत कार्य या व्यापार जो साधारणतः देखने में न आता हो और जो अलौकिक और असंभव-सा समझा जाता हो
-
अनुकृति
समान आचरण, देखा देखी कार्य, नकल, अनुकरण
-
आकृति
बनावट, गठन, ढाँचा
-
आडंबर
ठाठ
-
आराम
आराम, विश्राम
-
आवेश
व्याप्ति, संचार
-
क्रीड़ा
कल्लोल, केलि, आमोद-प्रमोद, खेलकूद
-
खिलवाड़
खेल, तमाशा
-
खेल
केवल चित्त की उमंग से अथवा मन बहलाने या व्यायाम के लिये इधर उधर उछल कुद और दौड़ धुप या कोई साधारण मनोरंजक कृत्य, जिसमें कभी हार जीत भी होती है, जैसे,—आँख मिचौली, कबड्डी, ताश, गेंद शतरंज आदि, क्रि॰ प्र॰—खेलना
-
खेला
खेल में प्रवृत्त या शामिल करना
-
घमंड
अपने आपको औरों से बहुत अधिक योग्य, समर्थ या बढ़कर समझने का भाव, अभिमान, ग़ुरूर, अहंकार, गर्व, दर्प, दंभ
-
छद्म
छल, कपट, वञ्चना
-
छल
छाली उतारा हुआ दही
-
ठाट
ठाट करना; सजाना; आयोजन करना
-
ढंग
रीति, प्रणाली, प्रक्रिया
-
ढकोसला
अंधविश्वास; व्यर्थ की बात
-
ढाँचा
ढाँचा
-
ढोंग
पाखंड , आडंबर
-
तड़क-भड़क
बनावटी आभा या दीप्ति
-
तमाशा
वह द्दश्य जिसे देखने से मनोरंजन हो, चित्त को प्रसन्न करनेवाला द्दश्य, जैसे, मेला, थिएटर, नाच, आतिशबाजी आदि
-
नाटक
ऊबड़-खाबड़ , विचित्र
-
पाखंड
छल कपट, ढकोसला
-
प्रतारण
वंचना, ठगी
-
प्रदर्शन
जन-समूहक ध्यान आकृष्ट करबाक हेतु औपचारिक रीतिएँ देखाएब
-
प्रदर्शनप्रियता
exhibitionism
-
प्रवंचना
ठगने का काम , छलना, ठगपना, धुर्तता
-
बनावट
रचना; शृंगार , सजावट
-
भेरी
नगाड़ा, ढ़ाक, युद्ध क्षेत्र का बाजा
-
युद्ध
संग्राम, लड़ाई
-
रचना
बनाना, बनाये।
-
रूप
रूपवाला, रूपवान, खूबसूरत
-
रूपक
मूर्ति, प्रतिकृति
-
रोष
कोप , क्रोध , गुस्सा
-
लक्ष
वह अंक जिससे एक लाख की संख्या का ज्ञान हो, जैसे,—१,००
-
लाख
लक्ष, सौ हजार, बहुत अधिक, चिपकाने की लाख।
-
शत
दस का दस गुना, सौ
-
शान
तड़क भड़क , ठाट बाट , सजावट , जैसे,—कल बड़ी शान से सवारी निकली थी
-
शृंगार
साहित्य शास्त्र के नौ रसों में पहला रस
-
शैली
चाल, ढब, ढंग
-
सजावट
सज्जित होने का भाव या धर्म
-
सहस्त्र
दस सौ की संख्या जो इस प्रकार लिखी जाती है-1000
-
स्वाँग
कृत्रिम या बनावटी वेश जो अपना रूप छिपाने अथवा दूसरे का रूप बनाने के लिये धारण किया जाय , भेस , रूप
-
हेकड़ी
अधिकार या बल दिखाने की क्रिया या भाव, अक्खड़पन, उग्रता, अकड़, अशिष्टता, उजड्डपन, उद्धतता
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा