गाछ के पर्यायवाची शब्द
-
अग
न चलने वाला स्थावर
-
अगम
जहाँ कोई जा न सके, न जाने योग्य, पहुँच के बाहर, दुर्गम, अवघट
-
अद्रि
पर्वत, पहाड़
-
आगम
आगमन
-
उद्भिज
वृक्ष, लता आदि जो भूमि फोड़कर निकलते हैं
-
कारस्कर
कुचला, किंपाक वृक्ष
-
कुज
पौधों का लताओं से ढका हुआ मार्ग
-
कुट
मोट्टा कागज/कागज का गद्दा जमाया हुआ
-
कुटार
नटखट या शरारती टट्ट
-
क्षितिरुह
वृक्ष
-
तरु
वृक्ष , पेड़
-
दरख़्त
जड़, तने, शाखा तथा पत्तियों से युक्त बहुवर्षीय वनस्पति
-
दली
चीड़ की लकड़ी का भीतरी भाग जिसे रोशनी के लिए जलाया जाता है
-
द्रु
वृक्ष
-
द्रुम
गाछ
-
धरणीरुह
वृक्ष
-
नग
जेवर आदि में जड़ने का कीमती पत्थर, नगीना, रत्न, मणि; इकाई की गिनती, फर्द, यथा: तीन नग धोती;
-
पटल
छप्पर, छान, छत
-
पत्री
चिट्ठी, खत, पत्र
-
पर्णी
वृक्ष, पेड़
-
पलाशी
मांसाहारी, मांस खानेवाला
-
पादप
पौधा
-
पेड़
पादप, वृक्ष
-
फली
प्रियंगुलता
-
बिखा
बुरा, नादानी, गरीबी।
-
बूटा
वृक्ष फल, पत्ते आदि के चित्र जो कपड़े भीत आदिपर रंगबिरंगे बनाये जाते हैं
-
भूर्ज
भोजपत्र का वृक्ष
-
महीज
अदरक, आदी
-
महीरुह
वृक्ष; पेड़
-
रुख
देखिए : 'रुख'
-
रूख
दिशा, दूसरी ओर, भाव
-
वनस्पति
वह वृक्ष जिसमें फूल न हो (अर्थात् न दिखाई पड़े) केवल फल ही हों
-
वानस्पत्य
वनस्पतिसम्बन्धी
-
विटप
गाछक शाखा
-
विटपी
जिसमें नई शाखाएँ या कोंपलें निकली हों
-
विष्टर
आसन , कुशासन ; मदार का वृक्ष; पीठ
-
वृक्ष
गाछ
-
शाखी
(वृक्ष) जिसकी अनेक शाखाएँ हों, शाखाओं से युक्त, शाखावाला
-
शाल
एक प्रकार का प्रसिद्ध वृक्ष , सखुआ , साखू , सालू
-
शिखरी
पर्वत, पहाड़
-
शृंगी
अतीस
-
स्थिर
जो चलता या हिलता डोलता न हो, निश्चल, ठहरा हुआ, जैसे,—(क) हम लोग देखते हैं कि पुथ्वी स्थिर है; पर वह एक घंटे में ५८ हजार मील चलती है, (ख) और लोग उठकर चले गए पर वह अपने स्थान पर स्थिर रहा
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा