घात के पर्यायवाची शब्द
-
अंत
वह स्थान जहाँ से किसी वस्तु का अंत हो, सामाप्ति, आख़िर, अवसान, इति
-
आघात
ठोकर, धक्का, क्षत प्रहार, चोट, मारपीट, आक्रमण
-
आलंभ
छूना , मिलना , पकडना
-
आला
ताक़, ताखा, अखा
-
उद्वासन
उजाड़ने की क्रिया
-
क़त्ल
किसी मनुष्य या प्राणी को जान-बूझकर किसी उद्देश्य से मार डालने की क्रिया, तलवार आदि से किसी व्यक्ति को काट डालना, हत्या, वध
-
कदन
मरण , विनाश
-
क्रथन
देवयोनि
-
क्षति
हानि, हर्ज,नोकसान, बेरबादी
-
ख़ून
रक्त, लहू।
-
खोज
नाश, नष्ट होना, समाप्त होना, शोध करना।
-
चोट
एक वस्तु पर किसी दूसरी वस्तु का वेग के साथ पतन या टक्कर, आघात, प्रहार, मार, जैसे,— लाठी की चोट, हथौडे की चोट
-
टकटकी
टक
-
तलाश
खोज, ढूँढ़ढाँढ़, अन्वेषण, अनुसंधान, क्रि॰ प्र॰—करना, —होना
-
ताक
ताकने की क्रिया या भाव, आला, अवलोकन, टकटकी।
-
ताकना
सोचना, विचारना, चाहना
-
ताखा
ताक; आला जो दीवार में बना हो
-
देखना
अवलोकन करना, ढूढ़ना, परीक्षा करना, अनुभव करना, समझना, ताकते रहना, विचारना
-
निराकरण
किसी किए हुए प्रश्न या आपत्ति आदि का तर्कपूर्वक खंडन या परिहार करना, सोच-समझकर ठीक निर्णय करने या परिणाम निकालने की क्रिया
-
निर्वहण
निबाह, निर्वाह, गुज़र
-
निर्वासन
देश छाड़ि अन्यत्र चल जाएबाक दण्ड
-
निवारण
रोकने की क्रिया
-
निशारण
रात्रियुद्ध
-
निसूदन
हिंसा करना
-
निहनन
हत्या, हनन, वध
-
परासन
हत्या, बध, हनन
-
पिंज
बल
-
प्रतिघात
वह आघात जो किसी दूसरे के आघात करने पर किया जाय
-
प्रहार
चोट, आघात
-
मार
दे० 'मनोज' ; बाधा , बिघ्न ; जहर ; धतूरा
-
मारण
प्राण लेना, हत्या करना; आघात या चोट करना, पीटना |
-
मारना
वध करना , हनन करना , घात करना , प्राण लेना
-
वध
प्राण-हरण, हत्या
-
विदारण
बीच में से अलग करके दो या अधिक टुकड़े करना, फाड़ना
-
विनाशन
नाशक, विध्वंसक
-
विलोपन
अस्तित्वहीन होएब
-
विशर
मार ड़ालना, वध
-
विशारण
हत्या, वध
-
संघात
जमाव, समूह, समष्टि
-
संहार
एक साथ करना, इकट्ठा करना, समेटना
-
समाघात
युद्ध, लड़ाई
-
हत्या
किसी मनुष्य, प्राणी आदि को जान-बूझकर किसी उद्देश्य से मार डालने की क्रिया, मार डालने की क्रिया , वध , खून , क्रि॰ प्र॰—करना , —होना
-
हनन
वध, हत्या, ख़ून
-
हिंसा
प्राणियों को मारने-काटने और शारीरिक कष्ट देने की वृत्ति, जीवों को मारना या सताना, प्राण मारना या कष्ट देना, घात, मारण, हत्या, वध, पीड़ा
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा