ईर्ष्या के पर्यायवाची शब्द
-
अभिलाषा
दे० 'अभिलाष'
-
अमर्ष
क्रोध, रिस
-
अरुचि
रुचि का अभाव, इच्छा का अभाव या इच्छा न होने का भाव, अनिच्छा
-
असहिष्णुता
सहन करने की शक्ति का अभाव, असहनशीलता, सहिष्णु न होने की अवस्था, बर्दाश्त न करना
-
असूया
सेहन्ता, ईर्ष्या
-
इच्छा
इच्छा, अभिलाषा, चाह, कामना, लालच
-
ईप्सा
इच्छा, वांछा, अभि- लाषा
-
ऋति
गति
-
कल्याण
मंगल , शुभ , भलाई
-
कुढ़न
वह क्रोध जो मन ही मन रहे, वह क्रोध जो भीतर ही रहे, प्रकट न किया जाय, चिढ़
-
क्रोध
चित्त का वह तीव्र उद्वेग जो किसी अनुचित और हानिकारक कार्य को होते हुए देखकर उत्पन्न होता है और जिसमें उस हानिकारक कार्य करनेवाले से बदला लेने की इच्छा होती है , कोप , रोष , गुस्सा
-
खार
देखिए : 'क्षार'
-
घृणा
घिन, नफरत
-
जलन
दाह, ईर्ष्या,
-
जुगुप्सा
निंदा, बुराई
-
डाह
पाने की इच्छा, पाने का लोभ, लालसा व लालच
-
ताप
गरमी, ऊष्मा, आँच
-
दाह
जरब
-
दुख
अस्वस्थ, रोगी
-
द्वेष
किसी के प्रति होने वाले विरोध, वैमनस्य, शत्रुता आदि के फलस्वरूप मन में रहने वाला ऐसा भाव, जिसके कारण मनुष्य उसका बनता या होता हुआ काम बिगाड़ देता है अथवा उसे हानि पहुंचाने का प्रयत्न करता है, चित्त को अप्रिय लगने की वृत्ति , चिढ़ , शत्रुता , वैर, मनमुटाव
-
पीड़ा
सोइरी घरक अगिआसी
-
प्रतिद्वंद्विता
बराबरवाले को लड़ाई, समान बल या बुदिधवाले व्यक्ति का विरोध, अपने से समान व्यक्ति का विरोध
-
प्रतियोगिता
प्रतिद्वंद्विता, चढ़ा ऊपरी, मुकाबला
-
मत्सर
किसी का सुख या वैभव न देख सकना, ईर्ष्याजन्य मानसिक स्थिति, डाह, हसद, जलन, द्वेष, विद्वेष
-
रश्क
दूसरे का लाभ या हित देखकर होने वाला मानसिक कष्ट
-
रीस
क्रोध
-
लालसा
किसी चीज़ को पाने की उत्कट इच्छा या अभिलाषा, लिप्सा
-
लोभ
लालच, चाह, लालसा।
-
वांछा
वह मनोवृत्ति जो किसी बात या वस्तु की प्राप्ति की ओर ध्यान ले जाती है, इच्छा , अभिलाषा , चाह, आकांक्षा
-
विद्वेष
अप्रीति, विरक्ति
-
विरोध
भाव विपरीत, वैर, प्रतिरोध बाधा
-
वैर
शत्रुता
-
शत्रुता
शत्रु का भाव या धर्म, दुश्मनी, वैर भाव, क्रि॰ प्र॰—करना, —दिखलाना, —रखना, —होना
-
संताप
अग्नि या धूप आदि का ताप , जलन , आँच
-
स्पर्द्धा
संघर्ष, रगड़
-
स्पर्धा
उपरोंझ, प्रतिद्वन्द्विता
-
स्पृहा
अभिलाषा, इच्छा, कामना, ख्वाहिश
-
होड़
दूसरे के साथ ऐसी प्रतिज्ञा कि कोई बात यदि हमारे कथन के अनुसार न हो, तो हम हार मानें और कुछ दें, शर्त, बाजी
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा