खिन्न के पर्यायवाची शब्द
-
अधीर
धैर्यरहित, अधैर्यवान, उद्विग्न , व्यग्र , बेचैन , व्याकुल, विह्वल
-
अप्रसन्न
जो प्रसन्न न हो, असंतुष्ट, नाराज
-
अवसादग्रस्त
अवसाद से पीड़ित
-
आकुल
व्याकुल, घबराया हुआ
-
आतुर
शीघ्र
-
उदास
सुस्त
-
उद्विग्न
चिन्नित, घबराएल, अकुलाएल
-
कश्मल
मोह, मूर्च्छा, बेहोशी
-
कुद्ध
० = क्रुद्ध
-
कुपित
जो कोप से युक्त हो, जो क्रोध से भरा हो, क्रुद्ध, ख़फ़ा, क्रोधित
-
क्लांत
जो थक गया हो या थका हुआ हो, थका हुआ, श्रांत, शिथिल
-
क्षीण
खिआएल, छिजल
-
क्षुब्ध
आंदोलित, चंचल, चपल, अधीर
-
चिंताकुल
चिंता से व्यग्र, चिंता से परेशान, उद्विग्न
-
चिंतातुर
चिंता से घबराया हुआ, चिंता से व्याकुल या उद्विग्न, चिंताकुल, चिंतित
-
चिंतित
जिसे किसी बात की चिंता या फिक्र हो रही हो, जो सोच में पड़ा हो, जिसे चिंता हो, चिंतायुक्त, फ़िक्रमंद, बेचैन
-
चिन्तित
चिन्ता युक्त
-
त्रस्त
दे. under त्रास
-
दुखी
जिसको कोई कष्ट हो
-
दुर्बल
जिसमें अच्छा बल या शक्ति न हो, कमज़ोर, अशक्त, निर्बल
-
नाख़ुश
जो प्रसन्न न हो
-
नाराज़
अप्रसन्न, नाखुश|
-
निष्प्रभ
जिसमें किसी प्रकार की प्रभा या चमक न हो, प्रभाशून्य, तेजरहित
-
प्रभाहीन
जो तेज से हीन हो या जिसमें तेज न हो
-
फ़िक्रमंद
जिसे किसी बात की चिंता लगी हो
-
बीतराग
राग या आसक्ति रहित , निस्पृह
-
बेकल
बेचैन
-
भीत
दीवाल, मिट्टी की दीवाल, विभाग करने का परदा
-
मलिन
जो स्वच्छ न हो या जिस पर मैल, धूल आदि हों, मलयुक्त , मैला , गँदला , स्वच्छ का उलटा
-
मलीन
(चेहरा) जिस पर आभा न हो
-
मालिन
मालाकार की स्त्री
-
म्लान
जिसका चित्त दुखी होकर किसी बात से हट गया हो, मलिन, कुम्हलाया या मुरझाया हुआ
-
रंजीदा
जिसे रंज हो, दुःखित
-
रूखा
जो चिकना न हो, चिकनाई रहित, जिसमें चिकनाहट का अभाव हो, अस्निग्ध
-
विकल
विह्वल, व्याकुल, बेचैन
-
विषण्ण
जिसे विषाद, शोक या रंज हो, जिसका चित्त दुखी हो, दुखी, उदास, खिन्न
-
व्यग्र
आतुर, अधीर, उताहुल, व्यस्त
-
व्यथित
जिसे किसी प्रकार की व्यथा या तकलीफ हो
-
व्याकुल
घबराएल, व्यग्र, आतुर
-
शंकाकुल
शकित, संदेहयुक्त
-
शंकित
डरा हुआ, भयभीत ; संदेह में पड़ा हुआ , दुविधाग्रस्त
-
शोकाकुल
शोक से व्याकुल
-
संजीदा
जिसके व्यवहार या विचारों में गंभीरता हो, गंभीर, शांत
-
संतप्त
बहुत अधिक तपा हुआ , अत्यंत तप्त
-
सूखा
जिसमें जल न रह गया हो , जिसका पानी निकल, उड़ या जल गया हो , जैसे— सूखा तालाब, सूखी नदी, सूखी धोती
-
हताश
निराश, आशारहित, मृत आशा का, मूर्ख, दुःखी,दीन, फलहीन
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा