किनारा के पर्यायवाची शब्द
-
अंचल
किसी बड़े क्षेत्र का वह हिस्सा जो अपनी पृथक विशेषताएँ रखता हो, किसी प्रदेश या स्थान आदि का एक भाग, किसी क्षेत्र का कोई पार्श्व, सीमा के आस-पास का प्रदेश, जनपद, प्रांत
-
अंत
वह स्थान जहाँ से किसी वस्तु का अंत हो, सामाप्ति, आख़िर, अवसान, इति
-
अमानत
अपनी वस्तु को किसी दूसरे के पास एक नियत काल तक के लिए रखना
-
ओर
तरफ, दिशा, और, दूसरे।
-
कंठ
गला, गरदन, टेंटुआ
-
कक्षा
पाठशालाक वर्ग
-
कगार
किसी वस्तु,स्थान आदि का ऊँचा किनारा, ऊँचा किनारा
-
कच्छ
जलप्राय देश , अनूप देश
-
कच्छा
जांघिया, कई नांवों को मिलाकर बना हुआ बेड़ा
-
कछार
दे. 'किछाड़'
-
करार
नदी का ऊँचा किनारा जो जल के काटने से बनता है
-
काँठा
गला
-
कूल
नदी या जलाशय का किनारा , तट , तीर
-
कोना
एक बिंदु पर मिलती हुई ऐसी दो रेखाओं के बिच का अतर जो मिलकर एक रेखा नहीं हो जाती , अंतराल , गोशा
-
कोर
करोड़, कोटि
-
गला
शरीर का वह अवयव जो सिर को धड़ से जोड़ता है , गरदन , कंठ
-
गाँठ
रस्सी, डोरी, तागे आदि में पड़ी हुई गुत्थी की उलझन जो खींचकर कड़ी और दृढ़ हो जाती है, वह कड़ा उभार जो तागे, रस्सी, डोरी आदि में उनके छोरों को कई फेरे लपेटकर या नीचे ऊपर निकालकर खींचने से बन जाता है, गिरह, ग्रंथि
-
गिरवी
रुपया लेकर उसके बदले जमीन, जेवर आदि महाजन के पास रखना, बंधक, रेहन, गिरो!
-
ग्रंथि
गाँठ
-
ग्रीवा
गर्दन
-
छोर
किनारा, आखरी सीमा, सीमान्त प्रदेश |
-
जलस्रोत
जल का सोता, चश्मा, जलप्रवाह
-
झालर
शोभा के लिए लटकने वाला अंश जो झूलता रहता है
-
तट
नदी
-
तरफ़
तड़फड़ाना , व्याकुल होना
-
तीर
नीचे, नीचे की तरफ
-
दलदल
दलदल
-
दहाना
चौड़ा मुँह, द्वार
-
धरोहर
वह वस्तु या द्रव्य जो किसी के पास इस विश्वास पर रखा हो कि उसका स्वामी जब माँगेगा तब वह दे दिया जाएगा, अमानत
-
धार
जोर से पानी बरसना, जोर की वर्षा
-
नियम
विधि या निश्चय के अनुकूल प्रातिबंध, परिमिति, रोक, पाबंदी, नियंत्रण
-
नुकीला
तेज नोकवाला ; नोकदार
-
नोक
उस ओर का सिरा जिस ओर कोई वस्तु बराबर पतली पड़ती गई हो , सुक्ष्म अग्रभाग , शंकु के आकार की वस्तु का महीन या पतला छोर , अनी , जैसे, सूई की नोक, काँटे की नोक, भाले की नोक, खूँटे की नोक, जूते की नोक
-
पंक्ति
पाँति , कतार
-
पड़ोस
पड़ोस, पास-पड़ोस।
-
पार्श्व
वृक्ष का अधोभाग , काँख के नीचे का भाग , छाती के दाहिने या बाएँ का भाग , बगल
-
पाला
ओस, हिम
-
पालि
एक प्राचीन गाम जाहि ठामक निवासी पलिबाड़ [पालीबाल] कहबैत छथि
-
पुलिन
तट
-
प्रतीर
किनारा, तट
-
प्रदेश
किसी देश का वह बड़ा विभाग जिसकी भाषा, रीतिव्यवहार, जलवायु, शासनपद्धति आदि उसी देश के अन्य विभागों की इन सब बातों से भिन्न हों, प्रांत, सूबा
-
प्रांत
किसी देश का वह विभाग जिसके निवासियों की शासन-पद्धति, भाषा, रहन-सहन, व्यवहार आदि औरों से भिन्न और स्वतंत्र हो, प्रदेश, जैसे— संयुक्त प्रांत, पंजाब प्रांत
-
बंध
बंधन
-
बंधक
गिरवी, बंधक
-
बंधन
बँधने या बाँधने की अवस्था या भाव, बाँधने की क्रिया, बाँधना
-
बाँध
बंध, मेड़, सेतु बन्धो, बाँधना, बाँधने की क्रिया या भाव, शोभा, दिखावे आदि के लिये ऊपर बाँधी हुई चीज़।
-
भाग
भाग्य, किस्मत, माथा, ललाट, सौभाग्य, भाग देना, हिस्सा।
-
भीटा
टीलेदार, ऊँची भुमि, दूह
-
मगजी
रजाई के किनारे या अन्य पोशाकों में शोभा के लिए किनारे-किनारे लगायी जाने वाली गोट
-
मर्यादा
समुचित सीमा
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा