लौ के पर्यायवाची शब्द
-
अग्नि
जलती हुई लकड़ी, कोयला या इसी प्रकार की और कोई वस्तु या उस वस्तु के जलने पर अंगारे या लपट के रूप में दिखाई देने वाला प्रकाशयुक्त ताप
-
अग्निशिखा
अग्नि की ज्वाला, आग की लपट
-
अनुरक्ति
आसक्ति , प्रीति , रति , भक्ति
-
अर्चि
अग्नि आदि की शिखा
-
अलक
मस्तक के इधर उधर लटकते हुए मरोड़दार बाल
-
आँच
अग्नि, आग
-
उल्का
लूक, लुआठा
-
कबरी
केश-विरचना
-
कलश
घड़ा
-
कील
खूंटी, परेग, स्तम्भ, खंभा, बहुत छोटा टुकड़ा
-
केशी
प्राचीन काल के एक गृहपति का नाम
-
क्षार
खार, एहन पदार्थ जे जलमे मिलि तेल आ मैलकें कटैत अछि
-
चमक
प्रकाश, ज्याति, अभा,दिप्ती, कान्ति, झलक, लचक चमकी बीमारी, किसी अंग के पेशियों का एकाएक तनना
-
चोटी
वेणी
-
जुटिका
शिखा, चुंदी, चुटैया
-
जूड़ा
सिर के बालों की वह गाँठ जिसे स्त्रियाँ अपने बालों को एक साथ लपेटकर अपने सिर के ऊपर बाँधती है, खोपा; जूट
-
ज्वाल
अग्निशिखा, लौ, लफ्ट, आँच
-
ज्वाला
ताप, घाह, झरक
-
तेज़ी
तेज़ होने का भाव तीक्ष्णता
-
धधक
आग की लपट के ऊपर उठने की क्रिया या भाव, आग की भड़क
-
धुन
काँपने की क्रिया या भाव, कंपन
-
प्रेम
वह मनोवृत्ति जिसके अनुसार किसी वस्तु या व्यक्ति आदि के संबंध में यह इच्छा होती है कि वह सदा हमारे पास या हमारे साथ रहे, उसकी वृद्धि, उन्नति या हित ही अथवा हम उसका भोग करें, वह भाव जिसके अनुसार किसी दृष्टि से अच्छी जान पड़नेवाली किसी चीज या व्यक्ति को देखने, पाने, भोगने, अपने पास रखने अथवा रक्षित करने की इच्छा हो, स्नेह, मुहब्बत, अनुराग, प्रीति
-
भूति
वैभव, धन, संपत्ति, राज्यश्री
-
रश्मि
किरण
-
लगाव
आत्मीयता, मोह, प्रेम, स्नेह, जुड़ाव।
-
लग्न
लौ, धुन
-
लपक
ज्वाला, लपट, लौ, अग्नि- शिखा
-
लपट
ज्वाला, धधरा
-
लवर
अग्नि की लपट, ज्वाला
-
लिप्तता
किसी काम आदि में लगे रहने या लिप्त रहने की अवस्था, भाव या क्रिया
-
लूक
फूंकना , भस्म करना , आग लगाना
-
वेग
प्रवाह, बहाव, मलमूत्र आदि को शरीर से बाहर निकालना, जोर, तेजी, शीघ्रता, जल्दी।
-
वेणी
चोटी, वेणी, शिखा, नदियों का संगम, जूड़े पर बाँधने का गजरा।
-
शिखंडिका
शिखा, चोटी, दे॰ 'शिखंड'
-
शिखा
चोटी; चुटिया
-
शिवा
दुर्गा
-
संलग्नता
किसी के साथ मिलने की अवस्था या भाव
-
सूर्य किरण
सूर्य की किरण
-
हेति
वज्र, भाला
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा