लव के पर्यायवाची शब्द
-
अंश
भाग, टुकड़ा, खण्ड
-
अणु
द्वयणु क से सूक्ष्म, परमाणु से बड़ा कण जिसका बिना किसी विशेष यंत्र के खंड नहीं किया जा सकता
-
अनुभाग
किसी विभाग के अंतर्गत कोई छोटा विभाग
-
अल्प
थोड़, कनेक
-
ईषत्
अल्पमात्र
-
कण
अन्नक दाना
-
कणिका
किनका, टुकड़ा, जर्रा
-
कम
थोड़ा
-
किंचित्
थोड़ेक, किछु
-
कृश
जिसका शरीर सूखा हुआ हो, दुबला पतला , क्षीणकाय, कमज़ोर
-
जरा
बुढ़ारी
-
तनिक
थोड़ा, अल्प, ज़रा
-
तनु
देखिए : तनाऽ
-
तीक्ष्ण
तेज नोक या धारवाला, जिसकी धार या नोक इतनी चोखी हो जिससे कोई चीज कट सके, जैसे, तीक्ष्ण बाण
-
तोयधिप्रिय
लौंग
-
त्रुटि
कमी, कसर, न्यूनता
-
थोड़ा
तनिक, थोड़ा बहुत, बिलकुल नहीं
-
दिव्य
स्वर्ग से संबंध रखने वाला, स्वर्गीय
-
दिव्यगंध
लौंग
-
देवकुसुम
लवंग, लौंग
-
पुष्प
पौधों में वह अंग जो गोल या लंबी पंखुड़ियों का बना होता है और जिसमें फल उत्पन्न करने की शक्ति होती है, पौधों का वह अवयव जो ऋतु-काल में उत्पन्न होता है, फूल, कुसुम
-
प्रसून
पुष्प, फूल
-
बारीक
महीन, पतला
-
बुंद
बूँद।
-
भृंगार
लौंग
-
मनाक्
अल्प , थोड़ा
-
महीन
सूक्ष्म , बारीक , पतला
-
मात्रा
स्वर चिन्ह जो अक्षरों पर लगाया जाता है
-
रंच
तनिक
-
रंचक
थोड़ा, अल्प, रंच
-
लवलेश
अत्यंत अल्प मात्रा, बहुत थोड़ी मिकदार
-
लेश
अल्पमान अवशेष
-
लौंग
एक झाड़ की कली जो खिलने से पहले ही तोड़कर सुखा ली जाती है, इसके वृक्ष मालाबार अफ्रीका के समुद्रतट, जंजिवार, मलाया, जावा आदि में होते हैं
-
वारिज
कमल
-
शेखर
शीर्ष, सिर, माथा
-
श्रीपुष्प
लौंग, लवंग
-
श्रीसंज्ञ
लौंग, लवंग
-
श्लक्ष्ण
कोमल, मृदु, सौम्य, जैसे—शब्द
-
संक्षिप्त
छोट, लघु
-
सुषिर
बाँस
-
सूक्ष्म
बेहद छोटा, बहुत छोटा, जैसे,—सूक्ष्म-जंतु
-
स्तोक
अल्प, थोड़ा
-
स्तोक
चातक , पपीहा पक्षी
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा