लुटेरा के पर्यायवाची शब्द
-
अनार्य
वह जो आर्य न हो
-
असुर
नीचकर्मा
-
उचक्का
उचककर चीज़ ले भागनेवाला, चाईं, ठग, धूर्त
-
उठाईगीर
आँख बचाकर छोटी-मोटी चीज़ों को चुरा लेने वाला, उचक्का, जेबकतरा, चाईं
-
उत्पीड़क
जो अत्याचार करता हो, त्रासप्रद, पीड़ा पहुँचाने वाला, कष्ट देने वाला, अत्याचारी
-
कुंभिल
वह चोर जो सेंध लगाता हो, सेंधिया चोर
-
कुसुमाल
वह जो चोरी करता हो, चोर
-
क्रूर
परपीड़क, दुसरों को कष्ट पहुँचानेवाला
-
गिरहकट
जेब काटने वाला
-
चोट्टा
वह जो चोरी करता है , चोर, एक प्रकार की गाली जो समाज में अशिष्ट समझी जाती है
-
चोर
चोरी करने वाला व्यक्ति
-
ठग
ठगने वाला, धोखा देने वाला
-
डकैत
डाका मारने वाला, वह जो डाका डालता हो, ज़बरदस्ती माल छीनने वाला, डाकू, लुटेरा
-
डाकू
लुटेरा , डाका डालने वाला
-
तक्का
दे.तका, दीवार की ऊँचाई पर बना छोटा आला
-
तस्कर
चोर, चोट्टा, एक भाक
-
दस्यु
डकैत, डाकू, चोर, म्लेच्छ
-
दास
घीवर, केवट, सेवक, भक्त
-
दिलेर
बहादुर, शूरवीर
-
दुस्साहसी
व्यर्थ का साहस करने वाला,अनुचित साहस करने वाला, धृष्ट
-
धूर्त
ठग, कपटी, छली
-
परास्कंदी
चौर, स्तेन, चोर
-
पाटच्चर
वह जिसका पेशा ही लूटना हो या जो लोगों को लूटता हो
-
प्रतारक
वंचक, ठग
-
बटमार
लुटेरा, डाकू
-
मोषक
चोर
-
म्लेच्छ
हिन्दूसँ भिन्न लोक, जेना इसाइ, मुसलमान
-
लूटक
जबरदस्ती छीननेवाला, लूटनेवाला
-
वंचक
ठगिया, धूर्त , ठग
-
वृक
कुत्ते की जाति का एक मांसाहारी पशु, भेंड़िया
-
साहसिक
वह जिसमें साहस हो , साहस करनेवाला , हिम्मतवर , पराक्रमी
-
स्तायु
चोर
-
स्तेन
चोर , चौर , तस्कर
-
स्त्येन
चोर, डाकू
-
हर्ता
हरण करनेवाला
-
हर्त्ता
हरण करने या छीनने या चुराने वाला
-
हारक
हरण करनेवाला, लेनेवाला
-
हारीत
चोर, लुटेरा, डाकू
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा