मेल के पर्यायवाची शब्द
-
अंत्यानुप्रास
एक प्रकार का अनुप्रास अलंकार जिसमें किसी पद्य के चरणों के अतिम अक्षर या अक्षरों में सादृश्य होता है
-
अन्वेषण
अनुसंधान, खोज, शोध, गवेषणा, ढूँढ़, तलाश, किसी विषय से संबंधित तथ्यों के बारे में छानबीन करने का काम, किसी विषय का अच्छी तरह अनुशीलन करके उसके संबंध में नई बातों या तथ्यों का पता लगाने की क्रिया
-
अभिषव
यज्ञ में स्नान
-
अवसर
समय, काल
-
अवस्थांतर
एक अवस्था से दूसरी अवस्था में जाने की क्रिया, एक अवस्था से बदली हुई दूसरी अवस्था, भिन्न या बदली हुई अवस्था
-
आगम
आगमन
-
आमदनी
आय, आमदनी
-
आय
पूरानी या पूरबी हिंदी के 'आसना' या 'आहना' (होना) क्रिया का वर्तमानकलिक रूप, (शुद्ध शब्द 'आहि' है)
-
आलिंगन
गले से लगाना, हृदय से लगाना, परिरंभण, अंक में भरना
-
आश्लेषण
वह क्रिया जिससे दो या दो से अधिक वस्तुएँ आदि एक में मिलें, मेल, मिलावट, संयोग
-
आसक्ति
अनुरक्ति, लिप्तता, आसक्त होने की क्रिया अवस्था या भाव
-
इत्तिफ़ाक़
एक होने की अवस्था या भाव, मेल, मिलाप, एका
-
उत्पत्ति
अस्तित्व में आने या उत्पन्न होने की अवस्था, क्रिया या भाव, आविर्भाव, उद्भव
-
एकता
मेल, ऐक्य, संघबद्धता
-
एकत्रीकरण
एकत्र करने या होने की क्रिया
-
एका
मेल, एकता, एक मत होना
-
एकीकरण
अनेक मोट एक बनाएब
-
ऐक्य
एक का भाव, एकत्व
-
कथानक
कथा, कहानी, किस्सा
-
क़रार
कोई काम करने के लिए दो या कई पक्षों में होने वाला विशेषकर लिखित एवं कानून द्वारा प्रवर्तनीय ठहराव या निश्चय, अनुबंध
-
क़ाफ़िया
कविता या पद्य में अंतिम चरणों में मिलाया जाने वाला अनुप्रास, अंत्यानुप्रास, तुक, सज
-
कुल
एक ही मूल पुरुष से उत्पन्न सब वंशज अथवा उनकी पीढ़ियों का वर्ग या समूह, खानदान, घराना, वंश, परिवार, वंश , घराना , खानदान
-
खोज
नाश, नष्ट होना, समाप्त होना, शोध करना।
-
गड्डमड्ड
अस्तव्यस्त
-
गिरना
आधार या अवरोध के अभाव के कारण किसी चीज का एकदम ऊपर से नीचे आ जाना, रोक या सहारा न रहने के कारण किसी चिज का अपने स्थान से नीचे आ रहना, जैसे,—छत पर से गिरना हाथ में से गिरना, कुएँ में गिरना, आँख से आँसू गिरना ओस, पानी या ओले गिरना, संयो॰ क्रि॰—जाना, —पड़ना
-
गोठ
गोशाला , गोष्ठ
-
ग्रंथि
गाँठ
-
घटना
कोई बात जो अकस्मात हो जाय ; कोई अद्भुत बात
-
घनिष्टता
घनिष्ट होने की अवस्था; गहरी दोस्ती
-
जीर्णोद्धार
फटी-पुरानी या टूटी-फूटी वस्तुओं का फिर से सुधार, पुरानी चीज़ों को दुरुस्त कर फिर से नया बनाना, पुनःसंस्कार, मरम्मत
-
जोड़
बन्धन, युग्म, तुल्य, समधर्मी, गणित में कई संख्याओं का योग, जोड़ने की क्रिया, योग फल, जोड़ने का टुकड़ा, शरीर का सन्धिस्थान समानता जोड़ा
-
ज्वर
शरीर की वह गरमी या ताप जो स्वाभाविक से अधिक हो और शरीर की अवस्थता प्रकट करे । ताप । बुखार ।
-
तंत्र
कोई कार्य करने की प्रक्रिया, प्रणाली, व्यवस्था, प्रबंध
-
तुक
किसी पद्य या गीत का कोई खंड , कड़ी, किसी कविता, गीत का कोई पद, चरण या कड़ी जिसमें ध्वनि साम्य हो; काफ़िया; अंत्यानुप्रास
-
ध्यान
बाह्म इंद्रियों के प्रयोग कि बिना केवल मन में लाने की क्रिया या भाव , अतःकरण में उपस्थित करने की क्रिया या भाव , मानसिक प्रत्यंक्ष , जैसे, किसी देवता का ध्यान करना, किसी प्रिय व्यक्ति का ध्य़ान करना
-
निरोध
नाश रूकावट, प्रतिबंध
-
निशाना
वह जिसपर ताक कर किसी अस्त्र या शस्त्र आदि का वार किया जाय , लक्ष्य
-
नीति
युक्ति उपाय, चाल, राजनीति, आचार पद्धति समाज का कल्याण करने वाली व्यवहार नीति, राजा और प्रजा दोनों केलिये निर्धारण की व्यस्था
-
पट
वस्त्र , कपड़ा
-
परिरंभ
गले से गला या छाती से छाती लगाकर मिलना, आलिंगन करना
-
पुनरुद्धार
मरम्मत कराना, सुधार कराना, जीर्ण शीर्ण (भवतादि) को ठीक कराना
-
प्रसंग
विवेचन विषय अथवा बातचीत का वह पहले वाला अंश जिसके संबंध में अब कुछ और कहा जा रहा हो, विवेच्य विषय का स्वरूप और परंपरा
-
प्रेम
वह मनोवृत्ति जिसके अनुसार किसी वस्तु या व्यक्ति आदि के संबंध में यह इच्छा होती है कि वह सदा हमारे पास या हमारे साथ रहे, उसकी वृद्धि, उन्नति या हित ही अथवा हम उसका भोग करें, वह भाव जिसके अनुसार किसी दृष्टि से अच्छी जान पड़नेवाली किसी चीज या व्यक्ति को देखने, पाने, भोगने, अपने पास रखने अथवा रक्षित करने की इच्छा हो, स्नेह, मुहब्बत, अनुराग, प्रीति
-
भविष्य
(काल) वर्तमान काल के उपरांत आने वाला, वह जो प्रस्तुत काल के समाप्त हो जाने पर आने वाला हो
-
मिलन
भेट, सङ्गति
-
मिलाप
मिलने की क्रिया या भाव
-
मिलावट
वह क्रिया जिससे दो या दो से अधिक वस्तुएँ आदि एक में मिलें, मिलाए जाने की क्रिया या भाव
-
मिश्रण
दो या अधिक पदार्थों की एक में मिलाने की क्रिया, मेल, मिलावट
-
मेल-मिलाप
प्रायः मिलते रहने से उत्पन्न संबंध
-
मैत्री
दो व्यक्तियों के बीच का मित्र भाव, मित्रता, दोस्ती
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा