नग के पर्यायवाची शब्द
-
अंडज
अंडे से उत्पन्न होने वाले प्राणी-पक्षी,साँप, मछली आदि , दे० 'अंड' भी
-
अग
न चलने वाला स्थावर
-
अगम
जहाँ कोई जा न सके, न जाने योग्य, पहुँच के बाहर, दुर्गम, अवघट
-
अचल
स्थिर, दृढ़
-
अजगर
साँप-विशेष, विषहीन विशालकाय साँप जो उदर पूर्ति के लिए जंगली जानवरों को श्वास के सहारे खींचकर निगल जाता है, विशाल शरीर होने के कारण आलसी भी होता है
-
अदद
संख्या, सामान
-
अद्रि
पर्वत, पहाड़
-
अमद
विचार, संकल्प
-
अहार्य
जिसे चकमा देकर या धन आदि का लालच देकर वश में न किया जा सके, जो धन या घूस के लोभ में न आ सके
-
अहि
साप
-
आगम
आगमन
-
आशीविष
वह जिसके दाँतों में विष हो
-
उरग
साँप, सर्प; नाग
-
कंचुकी
अँगिया, चोली
-
कटकी
पहाड़
-
कद्रुज
सर्प, नाग, साँप
-
कर
कर, टैक्स
-
कर्कटी
कछुई ; ककड़ी; साँप ; सेमर का फल ; घड़ा; तोरई; दे० 'कर्क'
-
काकोदर
साँप
-
कारस्कर
कुचला, किंपाक वृक्ष
-
कीड़ा
पतिंगा; कीड़ा-मकोड़ा; कीट , छोटा उड़ने या रेंगनेवाला जंतु , मकोड़ा , जैसे, कनखजूरा, बिच्छू, भिड़ आदि
-
कीलक
खूँटी , कील
-
कुंडली
जलेबी
-
कुंभीनस
कुंभ जैसी नासिका वाला एक प्रकार का जहरीला साँप ; एक प्रकार का विपला कीडा ; रावण
-
कुज
पौधों का लताओं से ढका हुआ मार्ग
-
कुट
मोट्टा कागज/कागज का गद्दा जमाया हुआ
-
कुटार
नटखट या शरारती टट्ट
-
कुट्टार
कंबल, ओढ़ने का ऊनी वस्त्र
-
कुधर
पहाड़, पर्वत, भूधर
-
कूट
पीटने का भाव/क्रिया
-
केदार
खेत की क्यारी, थांवला ; एक राग, जिसे केदारा भी कहते हैं
-
कोह
बदला, कसर
-
गाछ
वृक्ष , पेड़
-
गिरि
पर्वत , पहाड़
-
गूढ़पद
सर्प, साँप
-
गोकर्ण
हिंदुओं का एक शैव क्षेत्र जो मालावार में है, कुंभकर्ण आदि ने यहीं पर तप किया था, रावण
-
गोत्र
संतति , संतान
-
गोमेदक
एक प्रसिद्ध मणि जिसकी गणना नौ रत्नों में होती है
-
गोमेदक
रत्न विशेष ; शीतल चीनी
-
ग्राव
पत्थर
-
चक्री
वह जो चक्र धारण करे, विष्णु
-
चक्षुश्रवा
a snake
-
चिकर
एक प्रकार का रेशमी कपड़
-
चिकुर
सॉप पर्वत, रेगनेवाला, सिर के बाल
-
जलरुंड
'जलरंड'
-
जवाहर
मणि, कीमती पत्थर, रत्न
-
जीमूत
पर्वत
-
जौहर
रत्न, बहुमूल्य पत्थर
-
तक्षक
एक मिथकीय सर्प
-
तरु
वृक्ष , पेड़
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा