निर्वाण के पर्यायवाची शब्द
-
अंतर्धान
गुप्त, अदृश्य, अंतर्हित
-
अपवर्ग
मोक्ष, निर्वाण, मुक्ति, जन्म मरण के बंधन के छुटकारा पाना
-
अमरपद
जीव के जन्म और मरण के बंधन से छूट जाने की अवस्था, मोक्ष, मुक्ति
-
अमृत
अमृत, दारमा की भोटिया जाति के विश्वास के अनुसार सूत्रधार निर्देशन करने वाला व्यक्ति
-
अमृतत्व
मरण का अभाव, न मरना, अमर होने की अवस्था या भाव, अमरत्व, अमरता
-
अवमान
तिरस्कार, अपमान, अनादार
-
उद्धार
किसी को विपत्ति या संकट से निकालना, मुक्ति, छुटकारा, त्राण, निस्तार, दु:खनिवृत्ति
-
ऋत
उंछवृत्ति
-
कैवल्य
निर्लिप्त या विशुद्ध होने का भाव, अनासक्ति भाव, निर्लिप्तता, शुद्धता
-
चिरनिद्रा
मृत्यु, शरीर से प्राण निकल जाने के बाद की अवस्था
-
त्याग
किसी पदार्थ पर से अपना स्वत्व हटा लेने अथवा उसे अपने पास से अलग करने की क्रिया, उत्सर्ग, क्रि॰ प्र॰—करना
-
देहांत
शरीर से प्राण निकल जाने के बाद की अवस्था, मृत्यु, मरण, मौत, देह का अंत, प्राणांत, जीवन का अंत
-
निधन
नाश
-
निपात
पतन, गिराव, वह जो व्याकरण में दिये हुए नियमों के अनुसार न बना हो
-
निवृत्ति
मुक्ति, छुटकारा
-
निष्क्रमण
निकलब, घरसँ/देशसे बाहर जाएब
-
परमपद
मोक्ष
-
परमफल
सबसे उत्तम फल या परिणाम
-
परमानंद
बहुत बड़ा सुख, ब्रह्म के अनुभव का सुख, ब्रह्मानंद
-
परित्याग
त्यागने का भाव के भोजन रखना
-
पूर्णता
पूर्ण होने का भाव
-
प्रकृति
किसी पदार्थ या प्राणी का वह विशिष्ट भौतिक सारभूत तथा सहज व स्वाभाविक गुण जो उसके स्वरूप के मूल में होता है और जिसमें कभी कोई परिवर्तन नहीं होता, मूल या प्रधान गुण जो सदा बना रहे, तासीर
-
प्रस्थान
किसी स्थान से दूसरे स्थान को जाना; चलना; गमन; रवानगी; (डिपार्चर), गमन , यात्रा , रवानगी
-
बुझना
किसी जलते हुए पदार्थ का जलना वंद हो जाना, जलने का अंत हो जाना, अग्नि या अग्नि- शिखा का शांत होना, जैसे, लकड़ी बुझना, लंप बुझना
-
ब्रह्मपद
ब्रह्मत्व
-
भग
ऐश्वर्य , विभूति जो छः प्रकार की है, यथा-ऐश्वर्य, धर्म, यश, लक्ष्मी, ज्ञान और योनि ; योनि के सहस्र चिह्न जो अहल्या के शाप से इंद्र के शरीर पर बन गये थे
-
मरण
मरना, प्राण निकलना; शर्म में डूबना, लज्जित होना
-
महानिद्रा
मृत्यु, मरण, मौत, शरीर से प्राण निकल जाने के बाद की अवस्था
-
महाप्रस्थान
शरीर त्यागने को कामना से हिमालय की ओर जाना, मरण-दीक्षा-पूर्वक उत्तर की ओर अभिगमन
-
मुक्ति
छुटकारा
-
मृत्यु
मरण , मौत
-
मोक्ष
किसी प्रकार के बंधन से छूट जाना, बंधन से मुक्त, मोचन, छुटकारा
-
मौत
किसी प्राणी का निधन, अन्तकाल, देहान्त, प्राणान्त
-
विलय
विलीन होने की क्रिया या भाव, लोप, अस्त
-
विश्राम
क्षणिक रुकनाइ
-
शांति
वेग, क्षाभ या क्रिया का अभाव, किसी प्रकार की गीत, हलचल या उपद्रव का न होना, स्थिरता
-
शिवत्व
शिव की तरह होने का भाव
-
श्रेय
अधिक अच्छा, बेहतर
-
श्रेयस्
see श्रेय
-
संगम
दो वस्तुओं के मिलने की क्रिया , मिलाप , संमेलन , संयोग , समागम , मेल
-
संसिद्धि
सम्यक् पूर्तिं, किसी कार्य का अच्छी तरह पूरा होना
-
सद्गति
मरने के बाद अच्छे लोक में जाने की क्रिया
-
साधन
निष्पादन
-
सिद्धि
सफलता; पूर्णकाम होने का भाव; योग, तप आदि का फल अथवा फल की प्राप्ति; योग की आठ सिद्धियाँ, गणेश की एक पत्नी का नाम
-
स्वभाव
सदा बना रहने वाला मूल या प्रधान गुण , तासीर , जैसे,—जल का स्वभाव शीतल होता है
-
स्वर्गवास
मृत्यु
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा