पारब्रह्म के पर्यायवाची शब्द
-
अंतरपुरुष
अंतःकरण में स्थित जीव को प्रेरित करने वाला ईश्वर
-
अंतर्यामी
ईश्वर, परमात्मा, चैतन्य, पर्मश्वर, पुरुष
-
अक्षय
जिसका क्षय न हो, अनश्वर, सदा बना रहने वाला, कभी न चुकने वाला
-
अक्षर
अकारादि वर्ण, हर्फ़, मनुष्य के मुख से निकली हूई ध्वनि को सूचित करने का संकेत या चिह्न
-
अगोचर
जो इन्द्रियों के द्वारा न जाना जा सके, इन्द्रियातीत,
-
अच्युत
विष्णु और उनके अवतारों का नाम
-
अज
जिसका जन्म न हो, जन्म के बंधन से रहित, अजन्मा, स्वयंभू
-
अजर
निर्जर, देवता
-
अज्ञेय
न जानने योग्य, जो समझ में न आ सके, बुद्धि की पहुँच के बाहर का, ज्ञानातीत, बोधागम्य
-
अतीत
संगीत में वह स्थान जो सम से दो मात्राओं के उपरांत आता है, यह स्थान कभी-कभी सम का काम देता है
-
अध्यात्मा
परमात्मा, ईश्वर
-
अनंगी
परमेश्वर
-
अनंत
जिसका अंत न हो, जिसका पार न हो, असीम, बेहद, अपार
-
अनादि
जिसका आदि न हो, आदि रहित, जिसका आदि या आरंभ न हो
-
अयोनि
जो योनि से उत्पन्न न हुआ हो , अजन्मा
-
अरूप
जिसका कोई रूप या आकार न हो, निराकार, आकृतिविहीन
-
अलख
जो दिखाई न पड़े, जो नज़र न आए, अदृश्य, अप्रत्यक्ष
-
अव्यय
कारकसम्बन्धरहित शब्द, जेना अहा, आओर इत्यादि
-
आदि पुरुष
परमेश्वर, ईश्वर, विष्णु
-
ईश
स्वामी , मानिक
-
ईश्वर
शिव ब्रह्मा, स्वामी, कामदेव
-
करतार
सृष्टि करनेवाला, ईश्वर
-
चिन्मय
चेतनासंपन्न, जो ज्ञान से भरा हुआ हो, पूर्ण तथा विशुद्ध ज्ञानमय, ज्ञानस्वरूप
-
चैतन्य
चित् स्वरूप, आत्मा ज्ञान
-
जगदीश
परमेश्वर
-
तत्पुरुष
एहन समास जे बीचक कारकचिह्नक लोप कएने बनैत अछि
-
त्रिलोकीनाथ
'त्रिलोकनाथ'
-
देव
स्वर्ग में रहने या क्रीड़ा करनेवाला अमर प्राणी, दिव्य शरीर धारी, देवता, सुर
-
निरंजन
निर्मल, निर्लिक्त
-
निराकार
बिना आकार का ; भद्दा , कुरूप ; विनम्र
-
परमात्मा
सर्वव्यापी आत्मा; विप जीवात्मा
-
परमेश्वर
संसार का कर्ता और परिचालक सगुण ब्रह्म, सर्वशक्तिमान ईश्वर
-
परात्पर
जिसके परे या जिससे बढ़कर कोई दूसरा न हो, सर्वश्रेष्ठ
-
प्रणव
ॐकार
-
प्रभु
मालिक, स्वामी, अधिपति
-
भगवान
ईश्वर।
-
विभु
सर्वव्यापी (परमेश्वर)
-
सच्चिदानंद
(सत्, चित् और आनंद से युक्त होने के कारण) परमात्मा का एक नाम, ईश्वर, परमेश्वर
-
सिरजनहार
सृष्टि की रचना करने वाला, परमेश्वर, सृजनकर्ता।
-
सृष्टिकर्ता
सृष्टि या संसार की रचना करनेवाला, ब्रह्मा
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा