पीठ के पर्यायवाची शब्द
-
अग
न चलने वाला स्थावर
-
आधार
आश्रय, अवलम्ब
-
आसंदी
मचिया, मोढ़ा, कुरसी, बैठने का कुछ ऊँचा छोटा आसन
-
आसन
आसन , बैठने का बिछावन
-
उपानह
पनही
-
कांची
स्त्रियों द्वारा कमर में धारण की जाने वाली करधनी, मेखला, क्षुद्रघंटिका
-
कुज
पौधों का लताओं से ढका हुआ मार्ग
-
कुट
मोट्टा कागज/कागज का गद्दा जमाया हुआ
-
कुठ
पेड़, वृक्ष, गाछ
-
क्षितिरुह
वृक्ष
-
खड़ाऊ
काठ के तल्ले की खूँटीदार चप्पल
-
चरणपीठ
चरणपादुका, पाँवड़ी, खड़ाऊँ
-
चौकी
तख्त की बनी चारपाई
-
जूता
खायड़ा, खायड़ी, मोजड़ी, चप्पल, जूते।
-
तरु
वृक्ष , पेड़
-
द्रुम
गाछ
-
पदत्राण
जूता
-
पनही
जूता
-
पाछा
पीछे का अंग, पिछला भाग
-
पाटा
हल हरिस को कसने हेतु कील
-
पाठशाला
विद्यालय
-
पादप
पौधा
-
पादाति
'पादातिक'
-
पादातिक
पैदल सिपाही, पैदल सेना
-
पादुका
खड़ाऊ, पैरों में पहनने का लकड़ी की चप्पल या पदत्राण।
-
पीछा
क़िसी घटना के बाद का काल, पिछला भाग पीछा करना
-
पीठक
पीढ़ा
-
पीठा
पटा, चौकी
-
पीढ़ा
छोटी चौकी, बैठने की तख्ती, लकड़ी की कम ऊँची आसनी
-
पीरी
बूढ़ापा, वृदधावस्था
-
पुश्त
शरीर में पेट की दूसरी ओर का या पीछे वाला भाग, पृष्ठ , पीठ , पीछा
-
पृष्ठ
पीठ
-
पृष्ठभाग
पीठ, पुश्त
-
पेड़
जो चुका दिया गया हो, जो चुकता कर दिया गया हो
-
प्यादा
प्यादा
-
मकतब
बच्चों की वह पाठशाला जहाँ मौलवी लोग उर्दू के साथ-साथ अन्य विषयों की शिक्षा भी देते हैं, छोटे बालकों के पढ़ने का स्थान , पाठशाला , चटसाल , मदरसा
-
मठ
देवगृह, मन्दिर जहाँ पुजारी भी रहते हैं
-
मदरसा
मुसलमानक पाठशाला
-
वक्ष
हृदय, छाती
-
वनस्पति
वह वृक्ष जिसमें फूल न हो (अर्थात् न दिखाई पड़े) केवल फल ही हों
-
विटप
गाछक शाखा
-
विटपी
जिसमें नई शाखाएँ या कोंपलें निकली हों
-
विद्यामंदिर
विद्यालय
-
विद्यालय
वह स्थान जहाँ विद्या पढ़ाई जाती हो, पाठशाला, स्कूल
-
विष्टर
आसन , कुशासन ; मदार का वृक्ष; पीठ
-
वृंदी
किसी शुभ कार्य के लिए तैयार की हुई भूमि
-
वेदी
पंडित, विद्धान्, आचार्य
-
शाखी
(वृक्ष) जिसकी अनेक शाखाएँ हों, शाखाओं से युक्त, शाखावाला
-
शाल
एक प्रकार का प्रसिद्ध वृक्ष , सखुआ , साखू , सालू
-
शिखरी
पहाड़ , पर्वत ; पहाड़ी किला; वृक्ष; लोवान , कांकड़ा सिंगी; ज्वार मक्का ; मृग विशेष
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा