Synonyms of prasannataa
प्रसन्नता के पर्यायवाची शब्द
-
अध्याय
ग्रंथ, पुस्तक आदि का खंड या विभाग जिसमें किसी विषय या उसके विशेष अंग का विवेचन हो, ग्रंथविभाग
-
अनुकूलता
अपतिकूलता, अविरुद्धता
-
अनुग्रह
दूसरे का दुख दूर करने की इच्छा
-
आनंद
हर्ष, प्रसन्नता, ख़ुशी, सुख, मोद, आह्लाद
-
आभा
चमक, दमक, कांति
- आमोद
-
आह्लाद
आनंद, ख़ुशी, हर्ष
- इरा
-
उज्ज्वलता
कांति, दीप्ति, चमक, आभा, आब
-
उदारता
दानशीलता, फैयाजी
-
उल्लास
प्रकाश , चमक , झलक
-
ऐश्वर्य
धन-संपत्ति, वैभव, विभूति
-
कृपा
निःस्वार्थ भाव से किया जाने वाला उपकार; उदारतापूर्वक दूसरों की भलाई करने की वृत्ति , अनुग्रह , दया , मेहरबानी
-
कल्याण
मंगल , शुभ , भलाई
-
कश्य
शराब, मदिरा
-
कुशल
(व्यक्ति) जिसने कोई काम अच्छी तरह करने की शिक्षा पाई हो, प्रशिक्षित तथा योग्य चतुर, दक्ष, प्रवीण, चतुर, होशियार
-
कादंबरी
कोकील, कोयल
-
ख़ुशी
आनंद, प्रसन्नता
-
गंधोत्तमा
द्राक्षामधु, द्राक्षासव, अंगूर की शराब
-
गौरी
पार्वती, आठ वर्ष की कन्या
-
चढ़ावा
मंदिर या किसी अन्य पूजास्थल पर चढ़ाई जाने वाली सामग्री
-
तृप्ति
इच्छा पूरी होने से प्राप्त शांति और आनंद, संतोष
- तुष्टि
-
तसल्ली
ढारस, सांत्वना, आश्वासन
-
तोष
अघाने या मन भरने का भाव, तुष्टि, संतोष, तृप्ति
-
दुर्गा
(पुराण) एक प्रसिद्ध देवी जिसका दुर्गा नाम दुर्ग राक्षस का वध करने के कारण पड़ा था, आदि-शक्ति
-
दाक्षिण्य
किसी के हित की ओर प्रवृत्त होने का भाव, अनुकूलता, प्रसन्नता
-
दानशीलता
दान करने की प्रवृत्ति, उदारता, बराबर दान देते रहने की प्रवृत्ति
- दारू
-
धृति
धारण, धरने या पकड़ने की क्रिया
- नंद
- नंदा
-
ननद
पति की बहन, ननदी
-
नैवेद्य
देवता के निवेदन के लिए भोज्य द्रव्य, वह भोजन सामग्री जो देवता को चढ़ाई जाय, देवता को समर्पित भोज्य पदार्थ, भोग, प्रसाद, देव-बलि
- नशा
-
निपुणता
दक्षता, कुशलता
-
निर्मलता
सफाई, स्वच्छता
-
निवृत्ति
मुक्ति, छुटकारा
- प्रकाश
-
प्रफुल्लता
विकसित होने की अवस्था या भाव
-
प्रेम
वह मनोवृत्ति जिसके अनुसार किसी वस्तु या व्यक्ति आदि के संबंध में यह इच्छा होती है कि वह सदा हमारे पास या हमारे साथ रहे, उसकी वृद्धि, उन्नति या हित ही अथवा हम उसका भोग करें, वह भाव जिसके अनुसार किसी दृष्टि से अच्छी जान पड़नेवाली किसी चीज या व्यक्ति को देखने, पाने, भोगने, अपने पास रखने अथवा रक्षित करने की इच्छा हो, स्नेह, मुहब्बत, अनुराग, प्रीति
-
प्रमोद
बहुत अधिक ख़ुशी, प्रसन्नता या हर्ष, हर्ष, आनंद, प्रसन्नता
- प्रसाद
- प्रीति
- पुलक
-
भोग
भोगने की अवस्था, क्रिया या भाव
-
मद्य
मदिरा, शराब
- मुदिता
-
मदिरा
कुछ विशिष्ट प्रकार के अन्नों, फलों, रसों आदि को सड़ाकर उनका भभके से खींचकर निकाला जाने वाला नशीला रस, नशीला तरल पदार्थ, वह अंक जिसके पीने से नशा हो, शराब, दारू, मद्य
-
मधु
पानी, जल
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा