प्रतीक के पर्यायवाची शब्द
-
अंक
चिन्ह, निशान या छाप, कंकड़ का चिकना टुकड़ा घास की एकजाति, लेख, अक्षर, लिखावट, एक से लेकर नौ की संख्या तक क्योंकि अंक 9 ही होते हैं
-
अभिज्ञान
महाकवि कालिदास कृत सात अंकों का प्रसिद्ध नाटक
-
आकृति
बनावट, गठन, ढाँचा
-
इंगित
ह्वदय के अभिप्राय को व्य़क्त करनेवाली आंगिक चेष्टा
-
इशारा
किसी प्रकार की शारीरिक क्रिया या अंग-संचालन से किसी का ध्यान दिलाने का कार्य, मन का भाव प्रकट करने वाली कोई शारीरिक चेष्टा, सैन, संकेत, इंगित
-
उपस्थ
शरीर का मध्यभाग
-
कलित
विदित, ख्यात, उक्त
-
कांत
स्त्री की दृष्टि से उसका विवाहित पुरुष, पति, शौहर
-
केतु
केवड़ा
-
चारु
वृहस्पति ; केसर
-
चिन्ह
चिन्ह , निशान ; पहचान
-
चिह्न
निशान , धब्बा ; लक्षण ; किसी बात का पता देने वाला कोई तत्व ; झंडा , पताका
-
छाप
चिह्न, ठप्पे का निशान, मुद्रित
-
झंडा
किसी राष्ट्र, राज्य, संप्रदाय या समाज से संबंधित विशिष्ट रंग और आकार का कपड़े का वह प्रतीक-चिह्न जो बाँस या लोहे के डंडे के ऊपरी सिरे पर बाँधकर फहराया जाता है, तिकोने या चौकोर कपड़े का टुकड़ा जिसका एक सिरा लकड़ी आदि के डंडे में लगा रहता है और जिसका व्यवहार जिह्न प्रकट करने, संकेत करने, उत्सव आदि सूचित करने अथवा इसी प्रकार के अन्य कामों के लिये होता है , पताका , निशान , फरहरा , व्यजा
-
टीका
तिलक, विवाह पक्का करने की रस्म, विवाह में लड़की वाले के द्वार पर प्रथम बार पहुँचने पर दूल्हे के स्वागत की रीति
-
तिलक
राज्याभिशेक, ललाट आदि स्थानों में चन्दनादि द्वारा धारण करने का चिन्ह, स्त्रियों के मस्तक पर धारण करने का आभूषण, किसी ग्रंथ की अर्थबोधक व्याख्या, श्रेष्ठ शिरोमणि
-
देवमूर्ति
किसी देवी या देवता की प्रतिमा
-
ध्वज
दे-धज
-
ध्वजा
पताका, धुजा
-
निशान
तेज़ करना, सान पर चढ़ाना
-
निशानी
स्मृति के उद्देश्य से दिया अथवा रखा हुआ पदार्थ , वह जिससे किसी का स्मरण हो , यादगार , स्मृतिचिह्न, क्रि॰ प्र॰—देना , -रखना
-
पताका
ध्वजा, झंडा
-
परिभाषा
स्पष्ट या संशयरहित कथन या बात, परिष्कृत भाषण
-
पहचान
पहचानने की क्रिया या भाव, यह ज्ञान कि यह वही व्यक्ति या वस्तु विशेष है जिसे मैं पहले से जानता हूँ, देखने पर यह जान लेने की क्रिया या भाव कि यह अमुक व्यक्ति या वस्तु है
-
पुरुष जननेंद्रिय
पुरुष का वह जनन अंग जिससे संभोग किया जाता है
-
प्रतिमा
किसी की वास्तविक अथवा कल्पित आकृति के अनुसार बनाई हुई मूर्ति या चित्र आदि, अनुकृति
-
प्रतिरूप
प्रतिमा, मूर्ति
-
प्रिय
आत्मीय व्यक्ति; पति या प्रेमी
-
भावभंगी
शरीर या किसी अंग की वह स्थिति जिसमें कोई भाव अभिव्यक्त होता हो
-
मंजु
सुंदर, मनोहर, देखने में अच्छा और मन को लुभाने वाला
-
मंजुल
देखने में अच्छा और मन को लुभाने वाला, सुंदर, मनोहर, ख़ूबसूरत
-
मनोहर
मन हरने वाला, चित्त को आकर्षित करने वाला
-
मुख
मुँह, आनन, किसी पदार्थ का अगला या ऊपरी भाग
-
मुद्रा
मगर , किंतु
-
मूर्ति
किसी के रूप या आकृति के सदृश गढ़ी हुई वस्तु, प्रतिमा, विग्रह, जैसे—कृष्ण की मूर्ति, देवी की मूर्ति
-
मोहर
एक तोले का सोने का सिक्का, नारियों का एक आभूषण
-
रक्तिम
ललाई लिए, सुर्खी मायल
-
रूप
रूपवाला, रूपवान, खूबसूरत
-
लक्षण
चिन्ह, निशान, शरीर में देख पड़ने वाली रोग के चिन्ह
-
ललाम
रमणीय, सुंदर, बढ़िया, मनोहारी
-
ललित
सुंदर, मनोहर
-
लाल
प्यारा बालक , ब्रजवासी अत्यंत दुलार में पुत्र को ललन कहते हैं
-
लिंग
व्याकरण में वह तत्व जिससे पुरुष और स्त्रीवाची शब्दों के भेद का पता लगता है
-
विभेदक
भेदन करने वाला, काटने या छेदने वाला
-
शेफ
लिंग, शिश्न
-
शैली
काज करबाक रीति, प्रणाली
-
शोभन
अग्नि का नाम
-
शोभित
सुंदर, शोभायुक्त , मनोहर , सजा हुआ
-
श्रेष्ठ
सर्वोत्तम, उत्कृष्ट, बहुत अच्छा
-
संकेत
अपना मनोभाव प्रकट करने के लिए किया हुआ शारीरिक परिचालन या चेष्टा, इशारा, इंगित, जैसे—आँख या हाथ से किया जाने वाला संकेत
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा