रक्तिम के पर्यायवाची शब्द
-
अरुण
लाल रंग का, लाल, रक्त
-
अर्कोपल
सूर्यकांतमणि, लाल पद्मराग
-
आरक्त
लाल रंग का चंदन
-
कलित
विदित, ख्यात, उक्त
-
कांत
स्त्री की दृष्टि से उसका विवाहित पुरुष, पति, शौहर
-
गुलनार
अनार का फूल, गहरे लाल रंग का पुष्प, यौवन के रंग में रंगी युवती, लाल एवं मद भरे नेत्रों वाली युवती, तरुणी।
-
चारु
वृहस्पति ; केसर
-
चिह्न
निशान , धब्बा ; लक्षण ; किसी बात का पता देने वाला कोई तत्व ; झंडा , पताका
-
झंडा
किसी राष्ट्र, राज्य, संप्रदाय या समाज से संबंधित विशिष्ट रंग और आकार का कपड़े का वह प्रतीक-चिह्न जो बाँस या लोहे के डंडे के ऊपरी सिरे पर बाँधकर फहराया जाता है, तिकोने या चौकोर कपड़े का टुकड़ा जिसका एक सिरा लकड़ी आदि के डंडे में लगा रहता है और जिसका व्यवहार जिह्न प्रकट करने, संकेत करने, उत्सव आदि सूचित करने अथवा इसी प्रकार के अन्य कामों के लिये होता है , पताका , निशान , फरहरा , व्यजा
-
टीका
तिलक, विवाह पक्का करने की रस्म, विवाह में लड़की वाले के द्वार पर प्रथम बार पहुँचने पर दूल्हे के स्वागत की रीति
-
तिलक
राज्याभिशेक, ललाट आदि स्थानों में चन्दनादि द्वारा धारण करने का चिन्ह, स्त्रियों के मस्तक पर धारण करने का आभूषण, किसी ग्रंथ की अर्थबोधक व्याख्या, श्रेष्ठ शिरोमणि
-
प्रतीक
प्रतिकूल, विरुद्ध
-
प्रिय
आत्मीय व्यक्ति; पति या प्रेमी
-
मंजु
सुंदर, मनोहर, देखने में अच्छा और मन को लुभाने वाला
-
मंजुल
देखने में अच्छा और मन को लुभाने वाला, सुंदर, मनोहर, ख़ूबसूरत
-
मनोहर
मन हरने वाला, चित्त को आकर्षित करने वाला
-
मोतिया
एक प्रकार का बेला जिसकी कली मोती के समान गोल होती है, सफ़ेद तथा सुगंधित फूलों वाला एक पौधा
-
रक्तवर्ण
लाल रंगवाला
-
रक्ताभ
लाल आभावाला, लाल रंग का, लालिमायुक्त
-
रतनार
लाल , सुर्ख
-
रतनारा
कुछ लाल, सुर्खी लिए हुए
-
राता
लाल, सुर्ख
-
ललाम
रमणीय, सुंदर, बढ़िया, मनोहारी
-
ललित
सुंदर, मनोहर
-
लाल
प्यारा बालक , ब्रजवासी अत्यंत दुलार में पुत्र को ललन कहते हैं
-
लोहित
लाल रंग का, लाल
-
शोण
सोन नदी
-
शोणित
रक्त , लोहू
-
शोभन
अग्नि का नाम
-
शोभित
सुंदर, शोभायुक्त , मनोहर , सजा हुआ
-
श्रेष्ठ
सर्वोत्तम, उत्कृष्ट, बहुत अच्छा
-
सिंदूरी
लाल रंग का, सिंदूर के रंग का
-
सुंदर
सुन्दर, रूपवान, खूबसूरत।
-
सुगढ़
अच्छी तरह से गढ़ा अथवा निर्मित किया हुआ; सुघड़; सुडौल; सुविन्यस्त
-
सुभग
सुंदर, मनोहर, मनोरम
-
सुरंग
ज़मीन को अन्दर से पोला करके बनाया गया भाग, गुफा, वि. अच्छे रंग का, लाल रंग का
-
सुर्ख़
रक्त वर्ग का, लाल
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा