सामान्य के पर्यायवाची शब्द
-
अनजान
दे. 'अनजान'
-
अनावश्यक
जिसकी आवश्यकता न हो, अप्रयोजनीय, गैरज़रूरी
-
अपरिचित
जिसे परिचय न हो, जो जानता न हो, अनजान, जैसे—वह इस बात से बिलकुल अपरिचित है (शब्द॰)
-
अपवाद
कलङ्क
-
अप्रधान
जो प्रधान वा मुख्य न हो, फलतः गौण या साधारण, सामान्य
-
असंस्कारित
जो सब प्रकार के गुणों, शिक्षाओं, संस्कारों, आदि से रहित हो (व्यक्ति)
-
असंस्कृत
जो परिष्कृत न हो, जिसका परिष्कार न किया गया हो, अपरिष्कृत
-
आक्षेप
अपवाद या इलज़ाम लगाना, आरोप, दोष लगाना, दोषारोपण, लांछन
-
आम
आम्र, रसाल वृक्ष तथा फल दोनों के लिए व्यवहृत होता है
-
उपक्रोश
निंदा
-
उपेक्षणीय
उपेक्षायोग्य, तुच्छ
-
ऐरा-ग़ैरा
(व्यक्ति) जिससे कुछ वास्ता न हो, बेगाना, अजनबी
-
ऐहिक
एहि जन्मक, सांसारिक
-
कुत्सा
निंदा
-
गर्हा
निंदा
-
गौण
अप्रधान, आनुषङ्गिक
-
जागतिक
जगतसंबंधी, सांसारिक
-
जुगुप्सा
निंदा, बुराई
-
तुच्छ
तुच्छ, हीन, क्षुद्र, ओछा, नगण्य
-
नगण्य
नहि गनबाक योग्य, उपेक्षणीय, तुच्छ
-
निंदा
(किसी व्यक्ति या वस्तु का) दोषकथन, बुराई का वर्णन, ऐसी बात का कहना जिससे किसी का दुर्गुण, दोष, तुच्छता, इत्यादि प्रगट हो, अपवाद, जुगुप्सा, कुत्सा, बदगोई
-
नैसर्गिक
प्राकृतिक ; स्वाभाविक
-
प्रचलित
जो प्रचलन में हो, जारी, चलता हुआ, जिसका चलन हो, जो उपयोग या व्यवहार में आ रहा हो
-
प्रथागत
रीति के अनुसार, परंपरानु- सार, परंपराप्राप्त
-
प्राकृत
बोलचाल की भाषा जिसका प्रचार किसी समय किसी प्रांत में हो अथवा रहा हो, बोलचाल की एक प्राचीन भाषा या आर्यभाषा के मध्ययुग की भाषा, एक भाषा जिसका प्रयोग प्राचीन साहित्य में मिलता है
-
प्राकृतिक
जो प्रकृति से उत्पन्न हुआ हो, प्रकृति से उद्भूत, नैसर्गिक, कुदरती
-
भौतिक
शिवजी
-
भौमिक
भूमि का अधिकारी या स्वामी, ज़मींदार
-
मामूली
कोर्ट कचहरी में निम्नवर्गीय अधिकारियों को दी जानेवाली रकम, घूस, उत्कोच; अमला आदि को दी जाने वाली राशि
-
लोकप्रिय
जो सब या बहुत से लोगों को प्रिय हो
-
लौकिक
लोकसम्बन्धी, सामाजिक, सांसारिक; आधिभौतिक
-
विशेष
भेद , अंतर , फरक
-
सर्वप्रिय
सब को प्यारा, जिसे सब चाहें, जो सब को अच्छा लगे
-
सहज
सहोदर भाई, सगा भाई, एक माँ का जाया भाई
-
सांसारिक
लौकिक , संसार संबंधो
-
साधारण
जिसमें कोई विशेषता न हो, मामूली, सामान्य, जैसे—साधारण बात, साधारण काम, साधारण उपाय
-
सार्वजनिक
सब लोगों से संबंध रखनेवाला, सर्वसाधारण संबंधी
-
स्वाभाविक
जो स्वभाव से उत्पन्न हुआ हो, जो आप ही आप हो
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा