उदासीन के पर्यायवाची शब्द
-
अध्यस्थ
अस्थि के ऊपर का भाग
-
अनासक्त
जो किसी विषय में आसक्त न हो
-
अपाचीन
पिछवाडे, पीछे की ओर
-
अप्रत्यक्ष
जो प्रत्यक्ष न हो, परोक्ष
-
अर्हत
किसी देवी, देवता आदि पर जल, फूल आदि चढ़ाकर या उनके आगे कुछ रखकर किया जाने वाला धार्मिक कार्य
-
अलग
फराक, पृथक्
-
इच्छाहीन
जिसमें इच्छा न हो
-
उदास
चिंतायुक्त, दुखी, भावशून्य, उत्साहहीनता, निष्क्रिय
-
उपेक्षा
उदासीनता, लापरवाही, विरक्ति, चित्त का हटना
-
कतराना
किसी वस्तु या व्यक्ति को बचाकर किनारे से निकल जाना, किसी की निगाह बचाते हुए दूर से या चुपके से किसी ओर निकल जाना
-
गहन
गंभीर, इतना या ऐसा गहरा जिसकी थाह जल्दी न मिले (जलाशय), गहरा, अथाह
-
जितेंद्रिय
इंद्रियों पर विजय प्राप्त करने वाला
-
जिन
मत , नहीं
-
तटस्थ
किनारे पर या समीप रहने वाला; जो किसी का पक्षधर न हो; मध्यस्थ
-
तिरोहित
छिपा हुआ, अंतर्हित, अदृष्ट
-
निगूढ़
अत्यंत गुप्त, रहस्यपूर्ण
-
निरपेक्ष
जिसे किसी बात की अपेक्षा या चाह न हो, बेपरवा
-
निराश
आशा रहित
-
निरीह
नैराश्य/दुर्बलताक कारणें नि:स्पृह
-
निष्क्रिय
जिसमें कोई क्रिया या व्यापार न हो, सब प्रकार की क्रियाओं से रहित, निश्चेष्ट
-
निष्पक्ष
जो किसी के पक्ष में न हो, पक्षपातरहित
-
पराङमुख
मुँह फेरे हुए, विमुख
-
पराङ्मुख
जिसने किसी ओर से मुंह मोड़ लिया हो, विमुख, प्रतिकूल
-
परोक्ष
दृष्टि से परे, जो दिखाई न दे, अनुपस्थित
-
प्रच्छन्न
ढका हुआ , लपेटा हुआ
-
प्रतिकूल
अहितमे
-
बेचारा
जो दीन और निस्सहाय हो, जिसका कोई साथी या अवलंब न हो, ग़रीब, दीन, असहाय, बेबस, मजबूर, आजिज़
-
बेलाग
अलग, बिल्कुल दूर; खरा, स्पष्ट असंबद्ध, जिससे कोई लगाव न हो
-
मुँह मोड़ना
देखिए : 'मुख मोड़ना'
-
मुँह मोड़ना
किसी काम आदि को नज़र-अंदाज़ करना या करने में आगा-पीछा करना
-
मुक्त
जीवन-मरण से निवृत्त, किसी कार्य से निवृत्त
-
योगी
योग का अभ्यास करने वाला, योग की साधना करने वाला
-
विगतराग
lost to attachment, having no attachments any more
-
विमुख
मुखरहित, जिसके मुँह न हो
-
विरक्त
जो अनुरक्त न हो, जिसका जी हटा हो, जिसे चाह न हो, जिसकी किसी पर आसक्ति न रह गई हो, विमुख
-
विरत
निवृत्त, हटल, रुकल
-
विरागी
दे० 'विरक्त'
-
विरुद्ध
विपरीत
-
विलग
दे० 'विभक्त'
-
वीतराग
वह जिसने राग या आसक्ति आदि का परित्याग कर दिया हो, वह जो निस्पृह हो गया हो, ऐसा व्यक्ति जिसने सांसारिक आसक्ति का परित्याग कर दिया हो, साधु, संत, महात्मा
-
वैरागी
विरक्त, उदासीन
-
संन्यासी
वह जो संन्यास आश्रम में हो , संन्यास आश्रम में रहने और उसके नियमों का पालन करनेवाला
-
सरल
सुगम, सहज, सुलभ।
-
साधू
धार्मिक पुरूष, सन्त, सज्जन
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा