वाह के पर्यायवाची शब्द
-
अनिल
वायु
-
अपान
दस वा पाँच प्राणों में से एक
-
अराक
'अड़ाक'
-
अरुष
अक्रोधी
-
अर्वा
घोड़ा, अश्व
-
अश्व
घोड़ा
-
आजानेय
घोड़े की एक जाति जो उत्तम मानी जाती है
-
आशु
बरसात में होनेवाला एक धान, सावन भादों में होनेवाला, ब्रीहि, पाटल, आउस, साठी
-
आशुग
प्रायः सर्वत्र चलता रहने वाला वह तत्व जो सारी पृथ्वी पर व्याप्त है और जिसमें प्राणी साँस लेते हैं, वायु
-
उच्चैश्रवा
इंद्र का सफ़ेद घोड़ा जिसके खड़े-खड़े कान और सात मुँह थे, (पुराण) समुद्रमंथन के समय निकले रत्नों में से एक वह घोड़ा जो सात मुँहों और ऊँचे या खड़े कानों वाला था तथा जिसे इंद्र ने अपने पास रखा था
-
उदान
ऊपर की ओर साँस खींचना
-
एराकी
एराक देश का, एराक का
-
कच्छ
जलप्राय देश , अनूप देश
-
कीकान
केकाण देश जो किसी समय घोड़ों के लिये प्रसिद्ध था
-
केशरी
सिंह
-
केशी
प्राचीन काल के एक गृहपति का नाम
-
खग
पक्षी, चिड़िया
-
खश्वास
वायु, हवा
-
गंधर्व
एक प्रकार के देवता जो स्वर्ग में गाने-बजाने का कार्य करते हैं, देवताओं का एक भेद
-
गंधवह
वायु
-
घोट
सींगरहित एक चौपाया जो गाड़ी खींचने और सवारी के काम में आता है, घोड़ा, अश्व
-
घोड़ा
अश्व, बंदूक में गोली चलाने का खटका, शतरंज का एक मोहर
-
चंचल
अस्थिर चित्त वाला शरारती
-
चामरी
सुरा गाय
-
चित्त
चित्तवन, दृष्टि, नजर
-
जगत्प्राण
समीर, वायु, हवा
-
जवन
जिसने, अरब दश
-
जवी
वेगयुक्त, वेगवान्
-
तुरंग
घोड़ा; कविता में 'तुरग' भी प्रयुक्त
-
तुरंगम
घोड़ा
-
तुरग
घोड़ा, अश्व
-
तुरय
घोड़ा
-
तुरा
देखिए : 'त्वरा'
-
दुर्मुख
कटुभाषी
-
धाराट
चातक पक्षी
-
नर
पुरूष परमात्मा, विष्णु, नरकट
-
पवन
वायु
-
पवमान
पवन, वायु, समीर
-
पीति
पीना, पान (वैदिक)
-
पीती
घोड़ा
-
पृषदश्व
एक पौराणिक राजर्षि
-
प्रभंजन
तेज बिहारि
-
प्राण
वह वायु या हवा जो साँस के साथ अंदर जाती और बाहर निकलती है, वायु, हवा
-
प्रोथी
घोड़ा, अश्व, (डिं॰)
-
बयार
हवा
-
बाजि
चलनेवाला
-
मन
प्राणियों में वह शक्ति या कारण जिससे उनमें वेदना, संकल्प, इच्छा द्वेष, प्रयत्न, बोध और विचार आदि होते हैं , अंतःकरण , चित्त
-
मराल
मृदु, कोमल, मुलायम
-
मरुत्
वायु , हवा
-
महाबल
अत्यंत बलवान्, बहुत बड़ा ताकतवर, बहुत बड़ा शक्तिशाली
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा