वार्ता के पर्यायवाची शब्द
-
अंगण
घर के बीच खुला हुआ भाग , आँगन , सहन , चौक , अजिर
-
अफ़वाह
किसी घटना का ऐसा समाचार जो प्रामाणिक न होने पर भी जन-साधारण में फैल गया हो, उड़ती ख़बर, बाज़ारू ख़बर, अपुष्ट समाचार, मिथ्या समाचार, किवदंती
-
आख्यायिका
कथा-काव्य
-
आगम
आगमन
-
उदंत
जिसे दाँत न जमे हों, जिसे दूध के दाँत की जगह पक्के दाँत न आए हों, (पशु के लिए)
-
कंटालु
अनेक वनस्पतियों के नाम, जैसे, वार्तकी, वंश, बर्बुर और बृहती
-
कथन
किसी विषय में कही हुई कोई ऐसी बात जो किसी विषय को स्पष्ट करे, कहना , बखान , बात , उक्ति
-
कथा
वह जो कही जाय , बात
-
कर्ण
कान
-
कहानी
कथा, किस्सा, आख्यायिका
-
कान
कान
-
किंवदंती
ऐसी बात जिसे लोग परंपरा से सुनते चले आए हों और जिसके संबंध में यह पता न चले कि वस्तुतः यह किसी की कही या निकाली हुई है, ऐसी बात जो लोग परंपरा से सुनते आए हों मगर जिसके ठीक होने का कोई पुष्ट प्रमाण न हो, दंतकथा
-
ख़बर
समाचार, वृत्तांत, खबर, संदेश, सूचना, जानकारी, देखभाल, निगरानी।
-
गप
इधर उधर की बात, जिसकी सत्यता का निश्चय न हो
-
गल्प
मिथ्या प्रलाप, गप्प
-
छंद
वेद वह वाक्य जिसमें वर्ण या मात्रा की गणना के अनुसार विराम आदि का नियम हो
-
जनश्रुति
किवदन्ती, उड़न्ती, अफबाह
-
दंतकथा
सुनी-सुनाई बात, कल्पित या अप्रमाणित कहानी, गपशप, लोककथा
-
निगम
मार्ग, पथ, रास्ता
-
प्रसंग
विवेचन विषय अथवा बातचीत का वह पहले वाला अंश जिसके संबंध में अब कुछ और कहा जा रहा हो, विवेच्य विषय का स्वरूप और परंपरा
-
बात
सार्थक शब्द या वाक्य, किसी वृत्त या विषय को सूचित करने वाला शब्द या वाक्य, कथन, वचन, वाणी, बोल
-
बातचीत
दो या कई मनुष्यों के बीच कथोपकथन, दो या कई आदमियों का एक-दूसरे से कहना सुनना, आपस में बात करने या बोलने की क्रिया, वार्तालाप
-
बैंगन
एक सब्जी जो नीले हरे और उजले रंग का होता है
-
बैंगन
एक वार्षिक पौधा जिसके फल की तरकारी बनाई जाती है , भंटा
-
भंटा
दे. भाँटा
-
भंटाकी
वैगन, भंटा
-
भाषण
कथन, बातचीत, कहना
-
महती
नारद की वीणा का नाम
-
मांसलफला
भिंडी
-
लोककथा
परंपरा से जनसामान्य में प्रचलित कथाएँ, लोक अथवा जनसमुदाय में प्रचलित किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रचित कोई परंपरागत कहानी जिसमें भाषा, विचार और भावों की सरलता होती है
-
वाचा
वचनसँ
-
वार्ताकी
बैगन
-
वार्तालाप
कुशल-समाचार, वृत्तान्त, सूचना
-
विवरण
किसी वस्तु को स्पष्ट रूप से समझाने की क्रिया, विवेचन, व्याख्या
-
वृत्तांत
वर्णन; हालचाल
-
वृत्तान्त
वर्णन; हालचाल
-
वेद
आर्यों के धार्मिक ग्रंथ-ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद और अथर्ववेद , इनकी उत्पत्ति ब्रह्मा जी के चार मुखों से मानी जाती है
-
श्रवण
वह इंद्रिय जिससे शब्द का ज्ञान होता है , कान , कर्णा , श्रुति
-
श्रुति
श्रवण करने की क्रिया या भाव, सुनना
-
श्रोत
श्रवणेंद्रिय, कान
-
संदेश
समाचार , हाल , खबर , संवाद
-
संलाप
दे० 'संवाद'
-
संवाद
बातचीत, कथोपकथन, खबर, हाल, समाचार, वृत्तांत
-
समाचार
संवाद
-
सूचना
दे० 'सूचन' ; अभिनय ; भेद लेने की क्रिया ; हिंसा
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा