वैराग्य के पर्यायवाची शब्द
-
अपरिग्रह
अस्वीकार, दान का न लेना, दान-त्याग
-
इच्छा
अभिलाषा, लालख, चाह, आकांक्षा
-
उत्सर्ग
त्याग , छोड़ना
-
उपराम
विरक्ति , वैराग्य
-
ऐश्वर्य
धन-संपत्ति, वैभव, विभूति
-
कांति
पति, शौहर
-
कीर्ति
ख्याति, यश
-
केलि
खेल , क्रीड़ा
-
कैवल्य
निर्लिप्त या विशुद्ध होने का भाव, अनासक्ति भाव, निर्लिप्तता, शुद्धता
-
गृहत्याग
घर को छोड़ना, गृहस्थाश्रम छोड़ना
-
चंद्र
चंद्रमा, चाँद
-
छुटकारा
मुक्त बन्धन मुक्त
-
ज्ञान
वस्तुओं और विषयों की वह भावना जो मन या आत्मा को हो, बोध, जानकारी, प्रतीति, क्रि॰ प्र॰—होना
-
त्याग
किसी पदार्थ पर से अपना स्वत्व हटा लेने अथवा उसे अपने पास से अलग करने की क्रिया, उत्सर्ग, क्रि॰ प्र॰—करना
-
धर्म
किसी व्यक्ति के लिए निश्चित किया गया कार्य-व्यापार; कर्तव्य
-
निर्वेद
नास्तिक
-
निवृत्ति
मुक्ति, छुटकारा
-
निस्पृहा
अग्निशिखा या कलिहारी नामक पेड़
-
प्रवज्या
renunciation, asceticism
-
प्रेम
वह मनोवृत्ति जिसके अनुसार किसी वस्तु या व्यक्ति आदि के संबंध में यह इच्छा होती है कि वह सदा हमारे पास या हमारे साथ रहे, उसकी वृद्धि, उन्नति या हित ही अथवा हम उसका भोग करें, वह भाव जिसके अनुसार किसी दृष्टि से अच्छी जान पड़नेवाली किसी चीज या व्यक्ति को देखने, पाने, भोगने, अपने पास रखने अथवा रक्षित करने की इच्छा हो, स्नेह, मुहब्बत, अनुराग, प्रीति
-
भग
भगो, भाग जाओ, हटो, हट जाओ
-
भ्रमण
यात्रा , घुमने फिरने की क्रिया , पर्यटन , विचरण
-
महात्म्य
'माहात्म्य'
-
मुक्ति
जन्म मरण के आवागमन से छूटना , मोक्ष
-
मोक्ष
किसी प्रकार के बंधन से छूट जाना, बंधन से मुक्त, मोचन, छुटकारा
-
यत्न
नैयायिकों के अनुसार रूप आदि ४ गुणों के अंतर्गत एक गुण जो तीन प्रकार का होता है— प्रवृत्ति, निवृत्ति और, जीवनयोनि
-
लावण्य
लवण का धर्म या भाव, नमकपन,लवणत्व
-
वर्जन
त्याग, छोड़ना
-
विरति
अनुराग का अभाव, चाह का न होना
-
शांति
वेग, क्षाभ या क्रिया का अभाव, किसी प्रकार की गीत, हलचल या उपद्रव का न होना, स्थिरता
-
श्री
धन की अधिष्ठात्री देवी जो विष्णु की पत्नी कही गई हैं, विष्णु की पत्नी, लक्ष्मी , कमला
-
संन्यास
सांसारिक भोग-विलास विरति, वैराग्य ग्रहण
-
संपन्नता
भरा पूरा या संपन्न होने का भाव, युक्तता
-
सूर्य
अंतरिक्ष में पृथ्वी, मंगल, शनि आदि ग्रहों के बीच सबसे बड़ा ज्वलंत पिंड जिसकी सब ग्रह परिक्रमा करते हैं, वह बड़ा गोला जिससे पृथ्वी आदि ग्रहों को गरमी और रोशनी मिलती है, सूरज, दिनकर, प्रभाकर, आफ़ताब, आदित्य, भानु, भाष्कर, दिवाकर
-
सौंदर्य
सुन्दरता, शोभा
-
सौभाग्य
आनंद, प्रसन्नता ; ऐश्वर्य ; अच्छा भाग्य
-
स्वामी
मालिक, पति, प्रभु राजा
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा