विभाजन के पर्यायवाची शब्द
-
अंग
शरीर, बदन, देह, गात्र, तन, जिस्म
-
अंश
भाग, टुकड़ा, खण्ड
-
अध्याय
ग्रंथ, पुस्तक आदि का खंड या विभाग जिसमें किसी विषय या उसके विशेष अंग का विवेचन हो, ग्रंथविभाग
-
अनुभाग
किसी विभाग के अंतर्गत कोई छोटा विभाग
-
अवयव
अङ्ग
-
आधार
आश्रय, अवलम्ब
-
उत्सर्ग
त्याग , छोड़ना
-
उपहार
भेंट, नजर, नजराना
-
कलह
विवाद झगड़ा, लड़ाई
-
कलेवर
शरीर, देह, चोला
-
काटना
किसी वस्तु के दो-दो भाग करना, कम करना, बध करना
-
झगड़ा
दो मनुष्यों का परस्पर आवेशपूर्ण विवाद, लड़ाई, टंटा, बखेड़ा, कलह, हुज्जत, तकरार, क्रि॰ प्र॰—करना, —उठाना, —समेटना, —डालना, — फैलाना, —तोड़ना, —खड़ा करना, —मचाना, —लगाना
-
टुकड़ा
अंश, भाग, किसी वस्तु का कटा, फटा, उजड़ा या कटा अंश; चिह्न घेरा आदि द्वारा बंटा अंश; रोटी या खाद्य पदार्थ का भाग; उपेक्षा, निरादर अथवा कृपापूर्वक दिया गया भोजन; संगीत; बाजा आदि का क्षेपक जोड़ या लहरा-चलता, छोटा गाना
-
तन
'स्तन'
-
दान
देने का कार्य, त्याग, धर्मार्थ कार्य, हाथी का मद, राजनीति के चार उपयों में से एक
-
देह
शरीर, तनु, शरीर का कोई अंग
-
निर्धारण
विचारणीय विषयक नाना पक्षमे एक ग्रहण करबाक निर्णय
-
परिच्छेद
काटकर विभक्त करने का भाव , कंड या टुकड़े करना , विभाजन
-
पात्र
बासन, बरतन
-
प्रभाग
विभागक विभाग
-
फाँट
यथा- क्रम कई भागों में बाँटने की क्रिया या भाव , क्रि॰ प्र॰बाँधना —लगाना
-
बँटवारा
बाँटने का कार्य; भाइयों तथा हिस्सेदारों आदि में होने वाला सम्पत्ति का विभाजन
-
बाँट
हिस्सा वास
-
बाँटना
किसी वस्तु के कई भाग करके अलग-अलग रखना या जमाना, किसी चीज को कई भागों में विभक्त करना, जैसे-यह जिला चार तहसीलों में बाँटा जायगा
-
बाँटा
बाँटने की क्रिया या भाव
-
भाँडा
पात्र, बड़ा पात्र
-
भाग
भाग्य, किस्मत, माथा, ललाट, सौभाग्य, भाग देना, हिस्सा।
-
भाजन
बरतन
-
युद्ध
संग्राम, लड़ाई
-
योग्य
श्रेष्ठ, अच्छा
-
वासन
सुगंधित करना, बासना, धूपन
-
विग्रह
दे० 'विगार'; शरीर ; मूर्ति ; सजावट ; स्कंध के एक अनुचर का नाम ; शिव जी का एक नाम ; विभाग
-
वितरण
बाँटना, देना, हिस्से करना, वितरित करना।
-
विन्यास
स्थापन, रखना, धरना
-
विभक्त
कार्तिकेय
-
विभक्ति
विभक्त होने की क्रिया या भाव, विभाजित करना, बँटवारा, विभाग, बाँट
-
विभाग
वॉटने की क्रिया या भाव, बंटवारा, हिस्सा
-
विवेचन
किसी वस्तु की भली भाँति परीक्षा करना, जाँचना
-
शत्रुता
शत्रु का भाव या धर्म, दुश्मनी, वैर भाव, क्रि॰ प्र॰—करना, —दिखलाना, —रखना, —होना
-
शरीर
देह, मात्र, कलेवर
-
संग्राम
युद्ध, लड़ाई, समर, रण, घमासान
-
संघर्ष
कोनो लक्ष्यक सिद्धि हेतु युद्धवत् प्रबल चेष्टा/आंदोलन
-
साझा
किसी वस्तु में भाग पाने का अधिकार , सराकत , हिस्सेदारी , जैसे,—बासी रोटी में किसी का क्या साझा ? (कहा॰) , क्रि॰ प्र॰—लगाना
-
सीमा
किसी प्रदेश या वस्तु के विस्तार का अन्तिम स्थान स्थिति
-
हदबंदी
चारदीवारी, सीमाबन्दी
-
हिस्सा
उतनी वस्तु जिसनी कुछ अधिक वस्तु में से अलग की जाय , भाग , अंश , जैसे,—१००) के २५-२५ के चार हिस्से करो , (ख) जमीन चार हिस्सों में बँट गई , क्रि॰ प्र॰—करना , —होना , —लगाना
-
हिस्से करना
किसी वस्तु आदि के कई भाग करना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा