विलीन के पर्यायवाची शब्द
-
अंतर्धान
गुप्त, अदृश्य, अंतर्हित
-
अंतर्हित
तिरोहित, अंतर्द्धान, गुप्त, ग़ायब, छिपा हुआ, अदृश्य, अलक्ष्य, लुप्त
-
अगोचर
जो इन्द्रियों के द्वारा न जाना जा सके, इन्द्रियातीत,
-
अदृश्य
जो दिखाई न दे, परोक्ष, अलख, लुप्त, ग़ायब, अंतर्धान, अलोप, ओझल
-
अदृश्य होना
अस्तित्व में न रह जाना
-
अनुरक्त
प्रेमवश आसक्त
-
अपाकरण
पृथक्करण, अलग करना
-
अप्रकट
जो सामने प्रकट या व्यक्त न हो, अव्यक्त
-
अप्रचलन
चलन, व्यवहार या प्रयोग से बाहर होने की स्थिति; अप्रसिद्धि
-
अभाव
कमी
-
अलक्षित
अप्रकट, अज्ञान
-
अलक्ष्य
दे० 'अलक्ष'
-
अलख
जो दिखाई न देवे
-
आसक्त
अनुरक्त , किसी से अधिक लगाव होना
-
उन्मूलन
जड़ से उखाड़ना, समूल नष्ट करना, ध्वस्त करना, मटियामेट करना
-
ओझल
ओंट, आड़
-
गोपन
छिपाव , दुराव ; रक्षा; व्याकुलता ; दीप्ति
-
तन्मय
अंधकारपूर्ण , २, तमोगुणी
-
तल्लीन
उसमें लीन, उसमें लग्न, दत्तचित्त
-
तिरोधान
अंतर्धान
-
तिरोभूत
गुप्त, छिपा हुआ, अदृष्ट, अंतर्हित, गायब
-
तिरोहित
छिपा हुआ, अंतर्हित, अदृष्ट
-
नष्ट
सर्वनाश करने वाला, अभागा, भाग्यहीन
-
मशग़ूल
जो किसी कार्य या विषय में लीन या पूरी तरह से लगा हुआ हो
-
रत
रात भर होने वाला आनंदोत्सव; उत्सव आदि के क्रम में रात का जागरण; विवाह में मरजाद की रात को होने वाला नाच-गाना या जलसा; रात में जागने के कारण हुई शिथिलता
-
लग्न
(लग्न) किसी शुभ काम का मुहूर्त, शुभ साइत; विवाह की तिथि, समय आदि; वे दिन जब विवाह का लग्न हो; (लगना) प्रेम, लगाव, लौ
-
लिप्त
जिस पर किसी गीली वस्तु (घुली मिट्टी, चंदन आदि) की तह चढ़ी हो, जिस पर लेप किया गया हो, लिपा हुआ, पुता हुआ, चर्चित
-
लीन
लय को प्राप्त, जो किसी वस्तु में समा गया हो
-
लुप्त
छिपा हुआ, गुप्त, अंतर्हित
-
लोप
अदृश्य, लुप्त, गायब, जो दिखाई न दे, अगोचर, जो देखा न जा सके
-
वंचना
धोखा देना, ठगना
-
विलुप्त
जो देख न पड़ता हो
-
विश्लिष्ट
जो अलग हो गया हो, जो मिला हुआ न हो, जिसका विश्लेषण हो चुका हो
-
व्यस्त
तितर-बितर, इधर-उधर , बिखरा हुआ, अव्यवस्थित
-
संसक्त
लगा हुआ , सटा हुआ , मिला हुआ
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा