- 
                                        1.
                                            पीछे छोड़ना,( किसी के)
                                        
                                    
                                        to deploy somebody for keeping a watch on
                                    
                                 
                                - 
                                        2.
                                            किसी के पीछे चलना
                                        
                                    
                                         किसी विषय में किसी को पथप्रदर्शक, नेता या गुरु मानना ,  कार्यविशेष में किसी का पदानुसरण करना ,  किसी का अनुयायी या अनुगामी होना ,  अनुकरण करना जैसे,— वह ऐसा वैसा आदमी नहीं है, उसके पीछे चलनेवालों की संख्या हजारों से ऊपर है
                                    
                                 
                                - 
                                        3.
                                            (किसी के)पीछे दौड़ाना
                                        
                                    
                                         गए या जाते हुए आदमी को फेर लाने के लिये किसी को रवाना करना ,  किसी को लौटा लाने के लिये किसी को दौड़ाना या भेजना
                                    
                                 
                                - 
                                        4.
                                            (किसी व्यक्ति के) पीछे पड़ना
                                        
                                    
                                        कोई काम करने के लिए किसी से बार-बार कहना, किसी से कोई प्रार्थना करते हुए आग्रहयुक्त होना, किसी के पीछे लगकर उससे कोई अनुरोध करना, घेरना, जान खाना, तंग करना
                                    
                                 
                                - 
                                        5.
                                            (किसी और के)पीछे लगाना
                                        
                                    
                                         साथ लगा देना ,  अनिष्ट या अप्रिय वस्तु से संबंध करा देना ,  मढ़ देना ,  जैसे,— तुसने यह अच्छी मुसीबत हमारे पीछे लगा दी