lataa meaning in hindi
लता के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- 
                                                                        वह पौधा जो सूत या डोरी के रुप में जमीन पर फैले अथवा किसी खड़ी वस्तु के साथ लिपटकर ऊपर की ओर चढ़े ,  वल्ली ,  वेल ,  वौंर
                                                                                विशेष 
 . जिस लता में बहुत सी शाखाएँ इधर उधर निकलती है और पत्तियाँ का झापस होता है, उसे संस्कृत में प्रतालिनी कहते हैं ।
- 
                                                                        कोमल कांड या शाखा ,  जैसे,— पद्यलता
                                                                                विशेष 
 . सौंदर्य, कोमलता और सुकुमारता का सूचक होने के कारण 'बाहु' या 'भुज' शब्द के साथ कभी कभी 'लता' शब्द लगा दिया जाता है । जैसे,—बहुलता, भुजलता । सुंदरी स्त्री के लिये भी 'कंचनलता', 'कनकलता', 'कामलता', हेमलता' आदि शब्दों का प्रयोग होता है । जैसे,— (क) गहि शशिवृत्त नरिंद सिढ़ी लंघत ढहि थोरी । कामलता कल्हरी प्रेम मारुत झकझोरी । —पृ॰ रा॰, २५ । ३८१ । (ख) मानो किलता कचन लहरि मत्ता वीर गजराज गहि । —पृ॰ रा॰, २५ । ३७४ ।
- प्रियंगु
- स्पृक्का
- अशनपर्णी
- ज्योतिष्मती लता
- माधवी लता
- दूर्वा , दूव ९
- कैवर्तिका
- सारिवा
- जातिपुष्प का पौधा
- सुंदरी स्त्री , कृशोदरी
- मोतिया की लरी (को॰)
- केशाघात या चावुक , कोड़ा (को॰)
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
- एक पेड़ जिससे पंजाब में सज्जी निकाली जाती है, इसका एक भेद 'गोरानला' है
- शोरा
लता के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएलता के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएलता के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएलता के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a creeper
- vine
लता के बुंदेली अर्थ
विशेषण
- जिस जानवर को लात मारने की आदत हो
लता के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- 
                                                                        बेल ,  बल्ली ,  शाखा
                                                                                उदाहरण 
 . जन्म जन्म की विषय-वासना, उपजत लता
- 
                                                                        सुंदर स्त्री
                                                                                उदाहरण 
 . लता की निकाई जाम नीकी बनि आई मिहीं ।
लता के मैथिली अर्थ
लत्ता
संज्ञा
- आश्रय पाबि पसरनिहार वृक्ष
- कपड़ा, विशेषत: टुकड़ी कएल
Noun
- creeper.
- cloth; rag.
लता के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- बेल, बेलड़ी, वल्ली।
अन्य भारतीय भाषाओं में लता के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
वेल - ਵੇਲ
गुजराती अर्थ :
लता - લતા
वेल - વેલ
उर्दू अर्थ :
बेल - بیل
कोंकणी अर्थ :
वेल
लता
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा
