pataa meaning in english
पता के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- an address
- whereabouts
- information, knowledge
पता के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी विशेष स्थान का ऐसा परिचय जिसके सहारे उस तक पहुँचा अथवा उसकी स्थिति जानी जा सके , किसी वस्तु या व्यक्ति के स्थान का ज्ञान करानेवाली वस्तु, नाम या लक्षण आदि , किसी का स्थान सूचित करनेवाली बात जिससे उसको पा सकें , किसी का अथवा किसी के स्थान का नाम और स्थिति परिचय जैसे,—(क) आप अपने मकान का पता बतावें तब तो कौई वहाँ आवे , (ख) आपका वर्तमान पता क्या है , क्रि॰ प्र॰—जानना , —देना , —बताना , —पूछना , यौ॰—पता ठिकाना = किसी वस्तु का स्थान और उसका परिचय
- चिट्टी की पीठ पर लिखा हुआ वह लेख जिससे वह अभीष्ट स्थान को पहुँच जाती है , चिट्ठी की पीठ पर लिखी हुई पते की इबारत , क्रि॰ प्र॰—लिखना
- खोज । अनुसंधान । सुराग । टोह । जैसे,—आठ रोज से उसका लड़का गायब है, अभी तक कुछ भी पता नहीं चला । क्रि॰ प्र॰—चलना , —देना , —मिलना , —लगना , —लेना , यौ॰—पता निशान = (१) खोज की सामग्री , वे बातें जिनसे किसी के संबंध में कुछ जान सकें , जैसे,—अभी तक हमको अपनी किताब का कुछ भी पता निशान नहीं मिला , (२) अस्तित्वसूचक चिह्न , नामनिशान , जैसे,—अब इस इमारत का पता निशान तक नहीं रह गया
- अभिज्ञता , जानकारी , खबर , जैसे,—आप तो आठ रोज इलाहाबाद रहकर आ रहे हैं, आपको मेरे मुकदमें का अवश्य पता होगा , क्रि॰ प्र॰—चलना , —होना
- गूढ़ तत्व , रहस्य , भेद , जैसे,—इस मामले का पता पाना बड़ा कठिन है , क्रि॰ प्र॰—देना , —पाना
-
'पत्ता'
उदाहरण
. आनँदघन ब्रजजीवन जेंवत हिलिमिलि ग्वार तोरि पतानि ढाक । . मंजु वंजुल की लता और नील निचुल के निकुंज जिनके पता ऐसे सधन जो सूर्य की किरनों को भी नहीं निकलने देते ।
पता के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपता के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपता के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपता से संबंधित मुहावरे
पता के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी वस्तु या व्यक्ति के स्थान का ज्ञान करा देने वाली वस्तु, रहस्य, अनुसंधान, चिट्टी की पीठ पर लिखे हुए पते को शब्द ठिकाना
पता के अवधी अर्थ
संज्ञा
- पता, ठिकाना
पता के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- ठिकाना, जानकारी. 2. खोज - खबर 3. भेद, तत्त्व, रहस्य
पता के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी व्यक्ति के निवास का स्थान, ठिकाना
Noun, Masculine
- address.
पता के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पता, जानकारी (लुघाँती में प्रयुक्त)
पता के ब्रज अर्थ
- पता-ठिकाना
पता के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- ठिकाना, सही जानकारी सूचक विवरण, खोज, टोह, जाँच-पड़ताल; जानकारी
पता के मैथिली अर्थ
पता लगाएब
संज्ञा
- ठेकाना, उपलब्धिस्थानक विवरण
- सूचना, खबरि, सन्धान
- ठमाएब, अन्वेषण/अनुसन्धान करब
Noun
- address.
- trace, information, whereabout.
- locate, search out.
पता के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी ठोर ठिकाने का नाम पता, ठिकाना या स्थान सूचित करने वाली वह बात जिससे किसी तक पहुँच या किसी को पा सकें।
अन्य भारतीय भाषाओं में पता के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
पता - ਪਤਾ
गुजराती अर्थ :
सरनामुं - સરનામું
खबर - ખબર
जाण - જાણ
उर्दू अर्थ :
पता - پتہ
अलामत - علامت
सुराग़ - سراغ
कोंकणी अर्थ :
पत्तो
शोध
सोद
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा