paanaa meaning in hindi
पाना के हिंदी अर्थ
संस्कृत, हिंदी ; सकर्मक क्रिया
- कुछ प्राप्त करना; ग्रहण करना
- अनुभव करना; समझ लेना
- अपने पास या अधिकार में करना , ऐसी स्थिति में करना जिससे अपने उपयोग या व्यवहार में आ सके , उपलब्ध करना , लाभ करना , प्राप्त करना , हासिल करना , जैसे,—उसके हाथ में गई वस्तु कोई नहीं पा सकता
- फल या पुरस्कार रूप में कुछ पाना , कृत कर्म का भला बुरा परिणाम भोगना , जैसे,—(क) जागे सो पावे, सोवे सो खोवे , (ख) जैसा किया वैसा पाया
- भोगना
- किसी के पास पहुँचना
- किसी को दी हुई चीज वापस मिलना या कोई खोई हुई चीज फिर मिलना , जैसे,—(क) यह किताब तुसमें हमने तीन बरस के बाद आज पाई है , (ख) यह अँगूठी मैंने चार बरस के बाद आज पाई है
- पता पाना , भेद पाना , तह तक पहुँचना , समझना , जैसे,—(क) आपने उसका रोग भी पाया है या यों ही नुसखा लिखते हैं , (ख) मैंने तुम्हारे मन की बात पा ली
- पारिश्रमिक प्राप्त करना
- किसी की कोई बात अपने तक पहुँचना , कुछ सुन या जान लेना , जैसे, सुध पाना समाचार पाना, सँदेशा पाना
- देखना , साक्षात् करना , जैसे,—(क) तुमको जैसा सुना था वैसा ही पाया , (ख) भारत में अब सिंह प्रायः नही पाए जाते
- अनुभव करना , भोगना , उठाना , जैसे, दुख पाना, सुख पाना
- 
                                                                        समर्थ होना ,  सकना
                                                                                विशेष 
 . इस अर्थ में पाना क्रिया संयोज्य होती है और जिस क्रिया या धातु के आगे लगाई जाती है उससे शक्यता या समाप्ति की शक्यता का अर्थ निकलता है । जहाँ समाप्ति का भाव होता है वहाँ धातु के आगे यह क्रिया आती है । जैसे,—तुम वहाँ जाने नहीं पाओगे, मैं अभी वह चिट्ठी नहीं लिख पाया ।
- पास तक पहुँचना , जैसे,—(क) मत दौड़ो, तुम उसे नहीं पा सकते , (ख) इस डाल को तुम उछलकर नहीं पा सकते
- किसी बात में किसी के बराबर पहुँचना , बराबर होना , जैसे,—पढ़ने में तुम उसे नहीं पा सकते
- 
                                                                        भोजन करना ,  आहार करना ,  खाना ,  जैसे, प्रसाद पाना (साधु)
                                                                                उदाहरण 
 . तेहि छन तहँ सिसु पावत देखा । पलना निकट गई तहँ देखा ।
- 
                                                                        ज्ञान प्राप्त करना ,  अनुभव ,  करना ,  जानना ,  समझना ,  जैसे, किसी का मतलब पाना
                                                                                उदाहरण 
 . समरथ सुभ जो पावई पीर पराई ।
- ऐसी स्थिति में आना या होना कि किसी को दी या भेजी हुई चीज या और कुछ अपने तक पहुंच या मिल जाय। जैसे-(क) किसी का पत्र, संदेशा या समाचार पाना। (ख) पदक या पुरस्कार पाना
- ऐसी स्थिति में आना या होना कि कोई चीज अपने अधिकार, वश या हाथ में आवे या हो जाय। कोई चीज या बात प्राप्त करना। हासिल करना। जैसे (क) तुमने ईश्वर के घर से अच्छा भाग्य पाया है। (ख) उन्होंने अपने पूर्वजों से अच्छी सम्पत्ति पाई थी
विशेषण
- पाने का हक, पावना
- जिसे पाने का हक हो, प्राप्तव्य, पावना
पाना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपाना के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- to get, to obtain
- to acquire, to attain, to achieve
- to be able to reach
- to regain
- to eat
पाना के अंगिका अर्थ
क्रिया
- प्राप्त करना, पास पहुँचना, समर्थ होना, जानना, देखना, अनुभव करना, अच्छा बुरा, परिणाम भोगना, भोजन करना
पाना के मालवी अर्थ
- पत्ता, पत्ते, पान, पुस्तक का पन्ना, छाती में दूध आना।
अन्य भारतीय भाषाओं में पाना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
पाउणा - ਪਾਉਣਾ
गुजराती अर्थ :
पामवुं - પામવું
मेळववुं - મેળવવું
प्राप्त करवुं - પ્રાપ્ત કરવું
उर्दू अर्थ :
पाना - پانا
कोंकणी अर्थ :
मेळवप
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा
