सोचना

सोचना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सोचना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • किसी प्रकार का निर्णय करके परिणाम निकालने या भवितव्य को जानने के लिए बुद्धि का उपयोग करना, मन में किसी बात पर विचार करना, गौर करना

    उदाहरण
    . सोचत है मन ही मन मैं अब कीजै कहा बतियाँ जगछाई। नीचो भयो ब्रज को सब सीस मलीन भई रसखानि दुहाई। . इस बात का उतर मैं सोचकर दूँगा। . कोई बात कहने से पहले सोच लिया करो कि वह कहने लायक है या नहीं। . तुम तो सोचते-सोचते सारा समय बिता दोगे।

  • चिंता करना, फ़िक्र करना

    उदाहरण
    . कौनहुँ हेतन आइयो प्रितम जाके धाम। ताको सोचति सोच हिय केशव उक्ताधाम। . अब हरि आइहैं जिन सोचै। सुन विधुमुखी बारि नयनन ते अब तु काहे मोचै।

  • खेद करना, दुख करना

    उदाहरण
    . माथे हाथ मूँदि दोउ लोचन। तनु धरि सोचु लाग जनु सोचन।

  • विशेषतः किसी कार्य, परिणाम या प्रणाली के विषय में विचार करना, जैसे-वह सोच रहा था कि आगे पढूँ या नौकरी करूँ
  • किसी विषय अथवा बिंदु पर विचार करना, विवेचना करना
  • चिंतन करना

सोचना के अँग्रेज़ी अर्थ

Intransitive verb

  • to think/to reflect, to ponder, over, to consider

सोचना के अंगिका अर्थ

  • चिन्ता करना, विचार करना, दुःख करना

सोचना के कन्नौजी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • विचार करना

अकर्मक क्रिया

  • सोच या दुख करना, चिंता करना

सोचना के कुमाउँनी अर्थ

सोचण

क्रिया

  • सोचना, विचार करना, धारणा करना, विवेचना करना

    उदाहरण
    . 'सोचि समजि बेर काम करण' अर्थात् सोच समझ कर कार्य करना।

सोचना के गढ़वाली अर्थ

सोचण, सोचणू, सोचणो, सोचणु, स्वचण, स्वचणू, स्वचणो, स्वचणु

क्रिया

  • चिंता करना, चिंतित होना
  • किसी विषय पर विचार करना, सोचना

  • चिंता करना, चिंतित होना
  • किसी विषय पर विचार करना, सोचना

  • चिंता करना, चिंतित होना
  • किसी विषय पर विचार करना, सोचना

  • चिंता करना, चिंतित होना
  • किसी विषय पर विचार करना, सोचना

verb

  • to be in anxiety
  • to think, to contemplate, to deliberate

  • to be in anxiety
  • to think, to contemplate, to deliberate

  • to be in anxiety
  • to think, to contemplate, to deliberate

  • to be in anxiety
  • to think, to contemplate, to deliberate

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली

रजिस्टर कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा