si.nghaasan meaning in hindi
सिंघासन के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
देखिए : 'सिंहासन'
उदाहरण
. दशरथ राउ सिंघासन बैठि बिराजहिं हो। . तहाँ सिंघासन सुभग निहारा। दिव्य कनकमय मनि दुति कार । - कामशास्त्र में वर्णित रतिबंधों में से एक
- दोनों भौंहों के बीच में लगाया जानेवाला बैठकी के आकार का चंदन, रोली आदि का टीका या तिलक
- फलित ज्योतिष में एक प्रकार का चक्र जिसमें मनुष्य की आकृति में विभक्त सत्ताइस कोठे या खाने होते हैं जिनमें नक्षत्रों के नाम भरे जाते हैं
- बैठने की विशेष प्रकार की चौकी विशेषकर भव्य और आरामदायक
- गलाये हुए लोहे की मैल
सिंघासन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएसिंघासन के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सिंहासन, राजा, देवता आदि का आसन
सिंघासन के कुमाउँनी अर्थ
संघासन
संज्ञा, पुल्लिंग
- दोनों ओर सिंह की उठी आकृतियाँ और उनकी पीठ के बीच में बैठने का आसन, राजा, देवता आदि की विशेष पीठिका, सिंहासन
सिंघासन के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
सिंहासन
उदाहरण
. सिंघासन पर राजा बइठल बाड़े।
Noun, Masculine
- throne.
सिंघासन के मगही अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- राजा-महाराजाओं के बैठने का आसन, राज्याभिषेक की गद्दी
- देवी-देवताओं को स्थापित करने की वेदी
सिंघासन के मालवी अर्थ
सिंघासण
संज्ञा, पुल्लिंग
- सिंहासन, उच्चासन
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा