aasan meaning in english
आसन के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a posture
- seat
- saddle
- stage
- a small square piece of mat, carpet, deer or tiger skin used for seating
आसन के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
योगासनादि में बैठने की मुद्रा, कामशास्त्र में वर्णित काम की चौरासी मुद्राएँ, बैठने की विधि, स्थिति, बैठक
विशेष
. यह अष्टांग योग तीसरा अंग है और पाँच प्रकार का होता है—पद्मासन, स्वस्तिकासन, भद्रासन, वज्रासन और वीरासन। कामशास्त्र या कोकशास्त्र में भी रतिप्रसंग के 84 आसन हैं।उदाहरण
. ठीक आसन से बैठो। -
मूँज, कुश, ऊन आदि से निर्मित छोटी चटाई, बैठने के लिए कोई वस्तु, वह वस्तु जिसपर बैठें
विशेष
. बाजार में ऊन, मूँज या कुश के बने हुए चौखूँटे आसन मिलते हैं। लोग इन पर बैठकर अधिकतर पूजन या भोजन करते है।उदाहरण
. सौरभ बाज़ार से एक आसन लेते आना। - टिकान या निवास (साधुओं की बोली)
- साधुओं का डेरा या निवास स्थान
- चूतड़
- हाथी का कंधा जिस पर महावत बैठता है
-
छह प्रकार की परराष्ट्र नीति में से एक 'उपेक्षा की नीति', उपेक्षा की नीति से काम करना, यह प्रकट करना कि हमें कुछ परवाह नहीं है
विशेष
. इस नीति के अनुसार शत्रु के चढ़ आने या घेरने पर भी राजा लोग नाचरंग का सामान करते है। - कौटिल्य के अनुसार उदासीन या तटस्थ रहने की नीति, आक्रमण के रोके रहने की नीति
-
एक दूसरे की शक्ति नष्ट करने में असमर्थ होकर राजाओं का संधि करके चुपचाप रह जाना
विशेष
. यह पाँच प्रकार का कहा गया है—विगृह्यासन, संधाना सन, संभूयासन, प्रसंगासन और उपेक्षासन। - जीवक नाम का अष्टवर्गीय औषधि
- जीरक, जीरा
- सेना का शत्रु के सामने डटे रहना
आसन के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएआसन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएआसन के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएआसन से संबंधित मुहावरे
आसन के अवधी अर्थ
संज्ञा
- आसन
आसन के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह चीज जिस पर बैठा जाय, कुरसी, चटाई, कुश आदि. 2. हठयोग के अंदर विभिन्न अंगों की व्यायाम विधियाँ. 3. रतिक्रिया की कोई विधि
आसन के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बैठने की दरी, चटाई चौकी, 2. बैठने का ढंग, 3. पाजामा आदि में लगाया जाने वाला कपड़ा, 4. योगासन
Noun, Masculine
- a seat or a mat made of cloth, grass, skin, a small cushion carpet for sitting on while worshipping; posture; a patch of cloth to loosen a paizama, a special posture in yogic exercise.
आसन के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
बैठने की मुद्रा, बैठने का स्थान,
उदाहरण
. उदा. आसन-जमावो, आसन-डिगवो, आसन-डोलवो, आसन-मारकैं बैठना।
आसन के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- आसन , बैठने का बिछावन
- कुश का बना हुआ आसन
- हाथी का कंधा
- योगियों के बैठने का विशेष ढंग
-
रतिबंध
उदाहरण
. तेरा आसन इक दिन माहीं ।
आसन के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- बैठने की मुद्रा, ढब या तरीका; कुश, ऊन, सूत, चमड़ा आदि का बना बैठने की वस्तु, आसनी; योग या कामशास्त्र की मुद्राएँ या उनका अभ्यास; शरीर की बनावट या ढबा एक उपयोगी जंगली पेड़, उस पेड़ की लकड़ी
संज्ञा
- दे. 'असमानी'
आसन के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- बैसक
- (योग) शरीरके विभिन्न मुद्रामे आनब (in yoga)
Noun
- seat, sitting mat/chair.
- sitting posture.
अन्य भारतीय भाषाओं में आसन के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
आसण - ਆਸਣ
गुजराती अर्थ :
आसन - આસન
आसनियुं - આસનિયું
उर्दू अर्थ :
आसन - آسن
नशस्त - نشست
सफ़ा - صفا
कोंकणी अर्थ :
आसनमांडी
आसन
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा