-
1.
अगिया
एक पौधा. 2. एक रोग जो गेहूँ आदि फसलों में लगता है और जिससे अन्न जल-सा जाता है तथा काला पड़ जाता है. 3. घोड़ों- बैलों का एक रोग. 4. एक रोग जिसमें पैर में छाले पड़ जाते हैं. 5. गुस्सैल व्यक्ति. 6. विक्रमादित्य का एक बैताल
-
2.
अगिया
जलती हुई लकड़ी, कोयला या इसी प्रकार की और कोई वस्तु या उस वस्तु के जलने पर अंगारे या लपट के रूप में दिखाई देने वाला प्रकाशयुक्त ताप
-
3.
अगिआ
एक पौधा. 2. एक रोग जो गेहूँ आदि फसलों में लगता है और जिससे अन्न जल-सा जाता है तथा काला पड़ जाता है. 3. घोड़ों- बैलों का एक रोग. 4. एक रोग जिसमें पैर में छाले पड़ जाते हैं. 5. गुस्सैल व्यक्ति. 6. विक्रमादित्य का एक बैताल
-
4.
अगियाँ
एक वस्त्र जो बहुत जल्द सूख जाता है, चोली, कोदो के पौधों को लगने वाला रोग, यह रोग एक प्रकार के पौधे से होता है, यह पौधा एक सही एक बटे दो-दो बालिख लम्बा होता है, पत्ते इसके कुछ लम्बाई लिये छोटे-छोटे होते हैं इसमें सफेद फूल निकलते हैं जिस खेत में ये पौधे होते हैं उस खेत के कादों सूख जाते हैं इसके एक पौधे से दो गज चारों ओर की लम्बाई में कोदों सूख जाते हैं, इसके विषय में एक कहावत प्रसिद्ध है कोदन को अगियां लगे, वन को लगे तुसार
-
5.
अगियारी
throwing or burning incense etc. into the fire