agiyaa meaning in hindi
अगिया के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक प्रकार की घास या खर
विशेष
. इसमें पीले रंग के फूल लगते हैं और यह घास खेतों में उत्पन्न होकर कोदो और ज्वार के पौधों को जला देती है।उदाहरण
. अगिया कोदों तथा ज्वार के पौंधों को जला देती है। -
अगिन नामक घास, यज्ञकुश, नीली चाय
विशेष
. इसमें से नींबू की सी मीठी सुगंध निकलती है। इससे तेल बनता है और यह दवाओं में भी प्रयुक्त होती है। - अग्नि, आग
- जलती हुई लकड़ी, कोयला या इसी प्रकार की और कोई वस्तु या उस वस्तु के जलने पर अंगारे या लपट के रूप में दिखाई देने वाला प्रकाशयुक्त ताप
- एक घास जिसकी पत्ती छूने से शरीर में जलन होती है
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक 6 से 10 फुट लंबा दृढ़ पौधा
विशेष
. यह हिमालय आसाम और ब्रह्मा (बर्मा) से मिलता है । इसके पत्ते और डंठलों में जहरीले रोएँ होते है जिनके शरीर में धँसने से पीड़ा होती है । इसीसे चौपाए इसे नहीं छूते । नैपाल आदि देशों में पहाड़ी लोग इसकी छाल से रेशे निकालकर भँगरा नामक मोटा कपड़ा बनाते है । २ -
एक पहाड़ी पौधा
उदाहरण
. अगिया के पत्तों में जहरीले रोएँ होते हैं । - एक प्रकार का छोटा रोएँदार कीड़ा जिसके शरीर में लगने से पिले पीले छाले पड़ जाते हैं
- एक रोग जिसमें पैर में पीले पीले छाले पड़ जाते है
-
घोड़ों और बैलों का एक रोग
उदाहरण
. सहिस घोड़े के अगिया में दवाई लगा रहा है। - विक्रमादित्य के दो बैतालों में से एक का नाम
- एक कीड़ा
संस्कृत ; विशेषण
- आग की तरह जलता या दहकता हुआ
- आग की-सी जलन उत्पन्न करने वाला
अगिया के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएअगिया के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएअगिया के अवधी अर्थ
अगियारी
संज्ञा
- एक रोग जो गेहूँ आदि फ़सलों में लगता और जिसके कारण अन्न जल-सा जाता है और काला पड़ जाता है
- इस नाम का एक कीड़ा भी होता है जिसके छू जाने पर मनुष्य का चमड़ा जल-सा जाता है
- एक तृण
अगिया के कन्नौजी अर्थ
- एक पौधा. 2. एक रोग जो गेहूँ आदि फसलों में लगता है और जिससे अन्न जल-सा जाता है तथा काला पड़ जाता है. 3. घोड़ों- बैलों का एक रोग. 4. एक रोग जिसमें पैर में छाले पड़ जाते हैं. 5. गुस्सैल व्यक्ति. 6. विक्रमादित्य का एक बैताल
अगिया के ब्रज अर्थ
अगिआ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
अग्नि, आग, देखिए : 'अगिन'
उदाहरण
. अगिया लागी सुंदरबन जरि गयौ।
अकर्मक क्रिया
-
गरम होना, सुलगना, प्रज्वलित होना, आग लगना
उदाहरण
. और कवन अबलन व्रत धार्यो जोग समाधि लगाई। इहि उर आनि रूप देखे कि आगि उठे अगिआई। - क्रोधित होना
सकर्मक क्रिया
- गरम करना, जलाना
- अग्नि में डालकर शुद्ध करना
- देखिए : 'अगिआ'
पुल्लिंग
- एक पहाड़ी पौधा
- एक प्रकार का कीड़ा
- एक रोग जिसमें पैरों में छाले पड़ जाते हैं
- पशुओं का एक रोग
- अगिया नामक एक बैताल जिसकी कथाएँ विक्रमादित्य से संबंधित हैं
क्रिया-विशेषण
- आगे, सामने
अकर्मक क्रिया
- आगे बढ़ना, आगे चलना
- अगुआ बनना, प्रधान बनना
Noun, Feminine
- एक प्रकार की घास
अगिया के मगही अर्थ
अगिआ
अरबी ; संज्ञा
- एक रोएँदार ज़हरीला कीड़ा
- आग
अगिया के मैथिली अर्थ
अगिआ
संज्ञा
- धाहसँ उत्पन्न एक घाओ
Noun
- an eruption caused by heat exposure.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा