pataakaa meaning in hindi
पताका के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- 
                                                                        लकड़ी आदि के डंडे के एक सिरे पर पहनाया हुआ तिकोना या चौकोना कपड़ा जिस पर कभी-कभी किसी राजा या संस्था का खास चिह्न या संकेत चित्रित रहता है, झंडा, झंड़ी, फरहरा, ध्वज
                                                                                विशेष 
 . साधारणतः मंगल या शोभा प्रकट करने के लिए पताका का व्यवहार होता है। देवताओं के पूजन में भी लोग पताका खड़ी करते या चढ़ाते हैं। युद्धयात्रा, मंगलयात्रा आदि में पताकाऐँ साथ-साथ चलती हैं। राजा लोगों के साथ उनके विशेष चिह्न से चित्रित पताकाएँ चलती हैं। कोई स्थान जीतने पर राजा लोग विजय चिह्न स्वरूप अपनी पताका वहाँ गाड़ते हैं।उदाहरण 
 . धवल धाम चहुँ ओर फरहरत धुजा पताका।
- वह डंडा जिसमें पताका पहनाई हुई होती है, ध्वज
- सौभाग्य
- तीर चलाने में उँगलियों का एक विशेष न्यास या स्थिति
- दस खरब की संख्या जो अंकों में इस प्रकार लिखी जाएगी- 10,00,00,00,00,000,
- 
                                                                        नाटक में वह स्थल जहाँ किसी पात्र के चिंतागत भाव या विषय का समर्थन या पोषण आगंतुक भाव से हो
                                                                                विशेष 
 . जहाँ एक पात्र एक विषय में कोई बात सोच रहा हो और दूसरा पात्र आकर दूसरे संबंध में कोई बात कहे, पर उसकी बात से प्रथम पात्र के चिंतागत विषय का मेल या पोषण होता हो वहाँ यह स्थल माना जाता है।
- 
                                                                        पिंगल के 9 प्रत्ययों में से 8 वाँ जिसके द्वारा किसी निश्चित गुरु-लघु वर्ण के छंद अथवा छंदों का स्थान जाना जाय
                                                                                विशेष 
 . उदाहरणार्थ, प्रस्तार द्वारा यह मालूम हुआ कि 8 मात्राओं के कुल 34 छंदभेद होते हैं और मेरु प्रत्यय द्वारा यह भी जाना गाया कि इनमें से 7 छंद 1 गुरु और 6 और 6 लघु के होंगे।
- नाटयशाल अनुसार प्रासंगिक कथावस्तु के दो भेदों में से एक, वह कथावस्तु जो सानुबंध हो और बराबर चलती रहे, प्रासंगिक कथावस्तु का दूसरा भेद 'प्रकरी' है
पताका के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपताका के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपताका के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपताका से संबंधित मुहावरे
पताका के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a flag, banner
- pennant
- streamer
- flag, the flag of the victorious party
पताका के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- ध्वजा, झंडा
पताका के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मंदिर के ऊपर लगाने वाला झंडा, राजाओं का विशेष रंग तथा चिह्न वाला झंडा
पताका के ब्रज अर्थ
पताक
स्त्रीलिंग
- झंडा, ध्वजा
- सौभाग्य
पताका के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- ध्वजा, झंडी
Noun
- flag, banner.
अन्य भारतीय भाषाओं में पताका के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
झंडा - ਝੰਡਾ
निशान - ਨਿਸ਼ਾਨ
पताका - ਪਤਾਕਾ
गुजराती अर्थ :
पताका - પતાકા
धजा - ધજા
नाटकमां आवती आडकथा - નાટકમાં આવતી આડકથા
उर्दू अर्थ :
परचम - پرچم
झंडा - جھنڈا
ज़ैली क़िस्सा - ذیلی قصہ
कोंकणी अर्थ :
झेंडो
पताको
पताका
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा
