svar meaning in hindi
स्वर के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
प्राणी के कंठ से अथवा किसी पदार्थ पर आघात पड़ने के कारण उत्पन्न होने वाला शब्द जिसमें कुछ कोमलता, तीव्रता, मृदुता, कटुता, उदात्तता, अनुदात्तता आदि गुण हों, जैसे—(1) मैंने आपके स्वर से ही आपको पहचान लिया था, (2) दूर से कोयल का स्वर सुनाई पड़ा, (3) इस छड़ को ठोंकने पर कैसा अच्छा स्वर निकलता है
उदाहरण
. लै लै नाम सप्रेम सरस स्वर कौसल्या कल कीरति गावै। -
संगीत में वह शब्द जिसका कोई निश्चित रूप हो और जिसकी कोमलता या तीव्रता अथवा उतार-चढ़ाव आदि का सुनते ही सहज में अनुमान हो सके, सुर
विशेष
. यों तो स्वरों की कोई संख्या बतलाई ही नहीं जा सकती, परंतु फिर भी सुभीते के लिये सभी देशों और सभी कालों में सात स्वर नियत किए गए हैं। हमारे यहाँ इन सातों स्वरों के नाम क्रम से षड्ज, ऋषभ, गांधार, मध्यम, पंचम, धैवत और निषाद रखे गए हैं जिनके संक्षिप्त रूप सा, रे ग, म, प, ध और नि हैं।उदाहरण
. चारों भ्रातन श्रमित जानि कै जननी तब पौढ़ाए। चापत चरण जननि अप अपनी कछुक मधुर स्वर गाए। -
(व्याकरण) वह वर्णात्मक शब्द जिसका उच्चारण आपसे आप स्वतंत्रतापूर्वक होता है और जो किसी व्यंजन के उच्चारण में सहायक होता है
विशेष
. संस्कृत वर्णमाला में अ, इ, उ, ऋ, ऌ, ए, ऐ, ओ, औ और हिंदी वर्णमाला में स्वर हैं— अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ऋ, ए, ऐ, ओ, और औ। - उच्चारण में होने वाली स्पंदन की मात्रा, उदात्त, अनुदात्त, स्वरित आदि
- वेदपाठ में होने वाले शब्दों का उतार चढ़ाव
- नासिका में से निकलने वाली वायु या श्वास
- सात की संख्या
- ध्वनि, आवाज़, शब्द
- स्वरों की मृदुता, ध्वनि की कोमलता
- खर्राटा, खर्राटे की ध्वनि
- विष्णु का एक नाम
स्वर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएस्वर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएस्वर के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएस्वर से संबंधित मुहावरे
स्वर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a vowel
- sound, voice
- tone
- gamut
- note
स्वर के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- ग्राम-संगीत
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह ध्वनि जो किसी प्राणी के मुख से अथवा किसी पदार्थ पर आघात पड़ने से उत्पन्न हो
- व्याकरण में वह वर्णात्मक शब्द जिसका उच्चारण आप से आप हो
स्वर के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
'अ' से 'अ' तक के वर्ण, हिंदी वर्णमाला में ग्यारह स्वर वर्ण माने गए हैं
उदाहरण
. चाँपति चरन जननि अप अपनी कछुक मधुर स्वर गाये। - आवाज़, ध्वनि
स्वर के मैथिली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शब्द (भाषिक वा ध्वन्यात्मक)
- संगीत के सुर
- लय, भास, धुनि
- व्याकरण में वह वर्णात्मक शब्द जिसका उच्चारण आपसे आप स्वतंत्रतापूर्वक होता है और जो किसी व्यंजन के उच्चारण में सहायक होता है
- अनुतान
Noun, Masculine
- sound, phone, voice, noise.
- musical note.
- tune.
- vowel;
- pitch.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा