- 
                                        1.
                                            गोटा
                                        
                                    
                                        (गोष्ट) दे. 'गोट',  सरसो, राई, आदि तेलहन के पौधे; इन पौधों से निकला तेलहन का दाना; सरसों, राई; (गुटिका) आँख का कोया; मकई का दाना, किसी अनाज का दाना; संख्या, गिनती
                                     
- 
                                        2.
                                            गोटा
                                        
                                    
                                        सुनहले या रुपहले बादले का बुना हुआ पतला फीता जो प्रायः सुंदरता के लिये कपड़े के किनारे पर लगाया जाता है
                                     
- 
                                        3.
                                            गोटी
                                        
                                    
                                        (गुटिका) पत्थर, कंकड़, मिट्टी लकड़ी आदि का टुकड़ा; कंकड़-पत्थर; कंकड़ों से खेलने का एक खेल, गोटी; चौपड़ आदि का मोहरा; दवा की गोली या बटी; एक प्रकार का चेचक रोग; संपत्ति आदि के बँटबारे की एक प्रक्रिया जिसमें गोटी लगाई जाती है; लाभ अथवा आय की व्यवस्था, जु
                                     
- 
                                        4.
                                            गोट-गोट
                                        
                                    
                                        मुख्य-मुख्य, कोई-कोई
                                     
- 
                                        5.
                                            गोटी
                                        
                                    
                                        कंकड़, गेरू, पत्थर इत्यादि का छोटा गोल टुकड़ा जिससे लड़के अनेक प्रकार के खेल खेलते हैं