goT meaning in english
गोट के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine, Feminine
- gold or silver lace, brocade
- a piece (in games like chaupar, etc.)
- a picnic party
गोट के हिंदी अर्थ
संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- वह पट्टी या फीता जिसे किसी कपड़े के किनारे खूबसूरती के लिये लगाते हैं, मगजी
- किसी प्रकार का किनारा, क्रि॰ प्र॰—चढ़ाना, —टाँकना, —लगना
- गाँव, खेड़ा, टोली
- मंडली, गोष्ठी
- वह सैर जो नगर के बाहर किसी बाग या उपवन आदि में हो और जिसमें खाने पीने, विशेषतः कच्ची रसोई आदि, का प्रबंध हो
- 'गोटी'
- चौपड़ का मोहरा, नरद, गोटी
-
तोप का गोला
उदाहरण
. जिन्ह के गोट कोट पर जाहीं । जेहि ताकहिं चूकहिं तेहि नाहीं ।
गोट के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएगोट के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएगोट के अंगिका अर्थ
अव्यय
- इकाई एक
गोट के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कपड़े का किनारा, मग़ज़ी
गोट के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कपड़े की दुहरी पट्टी जो सुन्दरता के लिए कपड़ों के किनारे लगाते हैं, मगजी, संजाफ. 2. किनारी. 3. चौसर पचीसी आदि खेलने की लकड़ी आदि की बनी गोटी
गोट के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लिहाफ, कंबल; धोती के किनारों पर लगााई जाने वाली पट्टी, किनारी, गोटा
Noun, Masculine
- quilt, blanket, border of a garment.
गोट के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- पीला सरसो
गोट के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मगजी किनारा, गोष्ठी, चौपड़ आदि खेलने की गोटी, वन भोजन, पिकनिक, वस्त्र के किनारों पर मजबूती के लिए सिली हुई पट्टी या कपड़े को लौट कर सिली हुई पट्टी
गोट के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- चुनरी आदि में लगाया जानेवाला किनारा
स्त्रीलिंग
- चौपड़ की गोटी
गोट के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- (संगोष्ठ) पट्टा, कपड़े के किनारे लगाने की चमकीली पट्टी, बादले आदि का फीता, मगजी, तोई; गोष्ठी, मंडली, समूह; गुटिका, मोहरा, गोटी
गोट के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- व्यष्टि, अदद, व्यक्ति
- सरिसओ
Noun
-
individual, unit.
उदाहरण
. पाँच गोट पोथी। - mustard seeds.
गोट के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- प्रीति भोज, मित्र मण्डली द्वारा किसी बाग-बगीचे में समवेत रूप में की जाने वाली पार्टी या भोजन।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा