rasaayan meaning in hindi
रसायन के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- 
                                                                        वह शास्त्र जिसमें इस बात का विवेचन हो कि पादर्थों में कौन कौन से तत्व होते है और उन तत्वों के परमाणुओं में परिवर्तन होने पर पदार्थौं में किस प्रकार का परिवर्तन होता है
                                                                                
विशेष
. इस शास्त्र का मुख्य सिद्धांत यह है कि संसार के सव पदार्थ कुछ भूल द्रव्यों के परमाणुओं से बने हैं । वैज्ञानिकों ने ९४ मूल द्रव्य या मूलभूत माने है, जिनमें से धातुएँ (जैसे,— सोना, चाँदी, ताँबा, लोहा, सीसा, राँगा, पारा आदि) है; कुछ दूसरे खनिज (जैसे—गंधक संखिया, सुरमा आदि) है और कुछ वायव्य द्रव्य (जैसे— आक्सिजन, हाडड्रीजन, नाइट्रोजन आदि) है । इस शास्त्र के अनुसार यही ९४ मूल द्रव्य सब पदार्थो के मूल उपादान है, जिनके परमाणुओं के योग से संसार के सब पदार्थ बने हैँ । प्रत्येक मूल द्रव्य मे एक ही प्रकार के परमाणु होते है; और जब किसी एक प्रकार के परमाणुओं के साथ किसी दुसरे प्रकार के परमाणु मिल जाते है, तब उनसे एक नया और तीसरा ही द्रव्य तैयार हो जाता है । जो शास्त्र हमें यह बतलाता है कि कौन चीज किन तत्वों से बनी है और उन तत्वों में परिवर्तन होने का क्या परिणाम होता है, वही रसायन शास्त्र कहलाता है । - तक्र , मठा
 - ताँबे से सोना बनाने का एक कल्पित योग
 - आयुर्वेदिक औषधि
 - कटि , कमर
 - 
                                                                        ताँबे, लोहे आदि से सोना बनाने की एक कल्पित विद्या
                                                                                
उदाहरण
. पुराने समय में लोग रसायन पर विश्वास करते थे । - विष , जहर
 - 
                                                                        रसायन से संबंधित द्रव्य 
                                                                                
उदाहरण
. प्रयोगशाला में रसायनों का प्रयोग सावधानी से करना चाहिए । - 
                                                                        वैद्यक के अनुसार वह औषध जो जरा और व्याधि का नाश करनेवाली हो ,  वह दवा जिसके खाने से आदमी बुड़ढ़ा या बीमार न हो
                                                                                
विशेष
. ऐसी औषधों से शरीर का बल, आँखों की ज्योति और वीर्य आदि बढ़ता है । इनके खाने का विधान युवावस्था के आरंभ और अंत में है । कुछ प्रसिद्ध सरायनों के नाम इस प्रकार है ।— विड़ग रसायन, ब्राह्मी रसायन, हरीतकी रसायन, नागवला रसायन, आमलक रसायन आदि । प्रत्येक रसायन में काई एक मुख्य ओषधि होता है; और उसके साथ दूसरी अनेक ओषधियाँ मिली हुई होती हैं । - गरुड़
 - 
                                                                        वैद्यक के अनुसार वह औषध जो मनुष्य को सदा स्वस्थ और पुष्ट बनाये रखती है
                                                                                
उदाहरण
. वैद्यजी ने यह रसायन खाने के लिए कहा है । - बायबिड़िग
 - वह शास्त्र जिसमें पदार्थों के तत्वों तथा भिन्न-भिन्न दशाओं में उनमें होने वाले विकारों का विवेचन होता है
 - विड़ंग पदार्थों के तत्वों का ज्ञान , विशेष दे॰ 'रसायन शास्त्र'
 - वह कल्पित योग जिसके द्बारा ताँवे से सोना बनना माना जाता है ९
 - आरंभिक भारतीय वैद्यक में औषध, चिकित्सा आदि के क्षेत्रों में रस अर्थात् पारे का प्रयोग करने की कला या विद्या
 - धातु विद्या, जिसमें धातुओं के भस्म करने या एक धातु की दूसरी धातु में बदल देने आदि की क्रीया का वर्णन रहता है
 - परवर्ती काल में उक्त कला के आधार पर पारे के प्रयोगों से धातुओं आदि में अद्भुत् और असाधारण तात्त्विक परिवर्तन कर दिखाने अथवा उन्हें भस्म करने की कला या विद्या जिसके फलस्वरूप आगे चलकर भारत, पश्चिमी एशिया तथा युरोप के कुछ देशों में बहुत से लोग इस बात की छानबीन और प्रयोग करने लगे थे कि पीतल, लोहे आदि को किस प्रकार सोने के रूप में परिवर्तित किया जा सकता है, कीमियागरी, विशेष-पाश्चात्य देशों में इसी प्रकार के प्रयोग करते करते कुछ लोगों ने वे तत्त्व और सिद्धान्त ढूंढ़ निकाले थे, जिनके आधार पर आधुनिक रसायन-शास्त्र (देखें) का विकास हुआ है
 
रसायन के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएरसायन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएरसायन के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएरसायन के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- Chemistry
 
रसायन के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह औषध जिसके सेवन से सब रोग हट जाते हैं और बुढ़पा दूर होता है तथा शरीर पुष्ट होता है, पदार्थों के तत्वों का ज्ञान - धातु विद्या
 
रसायन के ब्रज अर्थ
रसाइन
संज्ञा, पुल्लिंग
- 
                                                                        धातु विद्या,  पदार्थों का ज्ञान
                                                                                
उदाहरण
. पाइ रसाइन परम नर, नहिं ठहरत इकठोर। - एक योग, जिसका जानने वाला ताँबे का सोना बना सकता है ; वृद्धता और व्याधिदूर करने वाली औषधि
 
रसायन के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- कृत्रिम विधिमैं संयोजित मौलिक पदार्थ
 - खनिज आदिसँ बनल परिष्कृत औषध
 
Noun
- alchemy, chemical.
 - chemical medicine.
 
अन्य भारतीय भाषाओं में रसायन के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
रसाइण - ਰਸਾਇਣ
गुजराती अर्थ :
रसायण - રસાયણ
उर्दू अर्थ :
कीमिया - کیمیا
कोंकणी अर्थ :
रसायण
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा